ताइपे (ताइवान), 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । दक्षिणी ताइवान के ताइनान शहर में आज दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। केंद्रीय मौसम प्रशासन (सीडब्ल्यूए) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई। इसका केंद्र ताइनान सिटी हॉल से 42 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व में 15.1 किलोमीटर की गहराई पर रहा। भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।
ताइपे टाइम्स अखबार की खबर में सीडब्ल्यूए के हवाले से बताया गया है कि आज दोपहर 2:06 बजे दक्षिणी ताइवान के ताइनान शहर में 5.4 तीव्रता का भूकंप आया। सीडब्ल्यूए के आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान चियाई शहर, ताइचुंग शहर, पिंगतुंग, ताइतुंग, नानतू और हुआलिएन काउंटियों में भूकंप की तीव्रता 3 मापी गई, जबकि पेन्घु और मियाओली काउंटियों में इसकी तीव्रता 2 मापी गई। इसके बाद दोपहर 2:09 बजे 3.5 तीव्रता का भूकंप आया।
ताइनान देश के सबसे पुराने शहरों में से एक है। यह किंग राजवंश के दौरान राजधानी भी रहा है। यहां देश का ऐतिहासिक राष्ट्रीय चिमेई संग्रहालय है। शहर की सांस्कृतिक जड़ें गहरी हैं। यहां का चिहकन टावर (फोर्ट प्रोविंटिया) प्रमुख पर्यटन केंद्र है। टेन ड्रम कल्चरल विलेज एक परित्यक्त रिफाइनरी को सांस्कृतिक केंद्र में बदलने का उदाहरण है। ताइनान अपने प्राकृतिक परिदृश्यों, कृषि और मत्स्य उत्पादों के लिए भी जाना जाता है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
23 August 2025 rashifal: रविवार को इन जातकों की आय में होगा इजाफा, इन्हें मिलेगा प्रमोशन
कबाड़ी की दुकान में करंट लगने से मजदूर की मौत
मुरादाबाद के मंडलायुक्त को उप्र सरकार ने मूल सिक्किम कैडर के लिए किया रिलीव
ऑटो रिक्शा रेलवे फाटक बैरियर से टकराया, रोकी गई गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस
रांची में बस से दो करोड़ के जाली नोट बरामद, दो आरोपित गिरफ्तार