जयपुर, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । जयपुर नगर निगम हेरिटेज में वार्ड 63 में तीन सितम्बर को होने जा रहे उपचुनाव के साथ ही महापौर पद के चुनाव को लेकर विरोध शुरू हो गया है। जहां कांग्रेसी पार्षदों ने सरकार से कार्यवाहक महापौर के पद पर चुनाव की मांग की है। इसके साथ ही ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
कांग्रेसी पार्षद दशरथ सिंह शेखावत ने बताया कि नगर निगम हेरिटेज में पिछले दिनों वार्ड 63 पार्षद सुशीला देवी का निधन हो गया था। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा वहां पूरी चुनाव प्रक्रिया को अपनाते हुए तीन सितंबर को उपचुनाव का आयोजन करवाया जा रहा है। जहां आम जनता वोट के माध्यम से एक बार फिर पार्षद का चुनाव करेगी। जबकि उससे ज्यादा कार्यकाल जयपुर नगर निगम हेरिटेज में कार्यवाहक महापौर का हो चुका है। लेकिन शासन और प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं।
शेखावत का कहना है कि पार्षद के चुनाव से सरल प्रक्रिया महापौर चुनाव की है। जो सिर्फ सात दिन की है। इसमें जनता द्वारा चुने गए सौ पार्षद ही अपने प्रतिनिधि का चयन करेंगे। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ऐसा नहीं करना चाहती है। क्योंकि असलियत में उनके पास बहुमत ही नहीं है। नियमों के विपरीत जाकर असंवैधानिक तरीके से सरकार लगातार कार्यवाहक महापौर को एक्सटेंशन दे रही है। जिससे नगर निगम में भ्रष्टाचार फैल रहा है। अधिकारी कांग्रेस ही नहीं बल्कि, बीजेपी के पार्षद और चेयरमैन तक की सुनवाई नहीं कर रहे हैं। इसलिए कांग्रेस पार्टी नगर निगम हेरिटेज में महापौर पद पर चुनाव की मांग करती है। क्योंकि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए चुनाव बेहद जरूरी है। ऐसे में अगर राजस्थान सरकार ने समय रहते मेयर पद पर चुनाव नहीं करवाया तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
धीरेंद्र शास्त्री बोले- अखिलेश के लिए बिना फीस करेंगे कथा!
इन 4 आदतों वाली लड़कियों बनती हैं बेकार पत्नियांˈ कर देती हैं घर और परिवार को बर्बाद
₹33 करोड़ के विवाद में बीसीबी ने चटगांव किंग्स को बीपीएल से बाहर किया
कार्टून: सब याद है...
फील्डर के एक हाथ में केला और तब भी कैच लपक लिया - अंपायर का फैसला क्या होगा?