जयपुर, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में मंगलवार कोस्टॉप डायरिया कैम्पेन का शुभारंभ हुआ। यह अभियान आगामी 15 अगस्त तक संचालित किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत दस्त रोग से रोकथाम के लिए सुरक्षा, बचाव और उपचार की जागरूकता परक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि मानसून के मौसम में दस्त रोग की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। बाल मृत्यु के कारणों में दस्त मुख्य कारक है। दस्त रोग नियंत्रण के लिए स्टॉप डायरिया कैम्पेन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आमजन को दस्त रोग से बचाव और उपचार की गतिविधियों से अवगत कराया जाएगा। साथ ही जिले के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से निरन्तर कैम्पेन के विषय में आमजन को जागरूक किया जा रहा है।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ. सौरभ आर्य ने बताया कि आगामी 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले स्टॉप डायरिया कैम्पेन के अंतर्गत चिकित्सा संस्थाओं पर ओआरएस कॉर्नर स्थापित किए गए हैं। साथ ही अभियान के तहत आशाएं 5 वर्ष के बच्चों में दस्त नियंत्रण के लिए घर-घर जाकर जिंक की गोलियां और ओआरएस घोल के पैकेट वितरण के साथ आमजन को जागरूक करेंगी।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
'सेल' से 10 दिन पुरानी कंपनी को 750 करोड़ रुपये का ऑडर मिला, मोदी सरकार में भ्रष्टाचार का अमृतकाल: कांग्रेस
इस्लामिक देश में हिजाब पर रोक! कौन-कौन से मुस्लिम मुल्क कर चुके हैं ऐसा फैसला?
संसदीय स्थायी समिति के सदस्यों ने किया बीएचयू अध्ययन दौरा, बैठक में शैक्षणिक और तकनीकी नवाचारों पर विमर्श
हाईकोर्ट में प्रमुख सचिव ने दाखिल किया हलफनामा
लवलीना बोरगोहेन ने एलीट महिला मुक्केबाजी टूर्नामेंट में जीता स्वर्ण पदक