—मार्केटिंग प्रबंधन मॉडल से विभाग को मिली सफलता
वाराणसी,14 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय डाक विभाग वाराणसी परिक्षेत्र ने रक्षाबंधन पर्व पर विशेष उपलब्धि हासिल की है। विभाग ने राखी लिफ़ाफ़े की बिक्री का नया रिकार्ड बनाया है। विभाग ने एक लाख पचास हज़ार एक सौ बावन राखी लिफ़ाफ़े का निर्माण कर इसकी बिक्री करने में सफलता पाई है। गुरूवार को डाक विभाग वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल (पीएमजी)
कर्नल विनोद कुमार ने बताया कि पिछले साल पूरे वाराणसी परिक्षेत्र में केवल दो हज़ार नौ सौ राखी लिफाफ़ों की बिक्री हुई थी। लेकिन इस वर्ष हमने लक्ष्य को बड़ा कर दिया। हमने रक्षाबंधन पर्व के अवसर को एक चुनौती के तौर पर स्वीकार किया और साथ ही स्टाफ के सदस्यों के लिए एक मार्केटिंग प्रबंधन मॉडल इस्तेमाल करने का फ़ैसला किया। मार्केटिंग तकनीक सिखाने के लिए उन्होंने अपने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रत्येक डाकघर के लिए लक्ष्य निर्धारित करने के स्थान पर हर स्टाफ सदस्य की भागीदारी सुनिश्चित करने को निर्देश दिए। उन्होंने अपनी टीम को बड़ा लक्ष्य सोचने के लिए प्रोत्साहित किया और एक लाख से अधिक का टारगेट दिया।
विभाग के कोर ग्रुप के सदस्यों में परमानंद सहायक निदेशक, अतुल सहायक निदेशक, पल्लवी सहायक अधीक्षक, विपिन सहायक अधीक्षक और सौरभ सहायक शामिल किए गए। परिक्षेत्र के सभी 1729 डाकघरो के सभी कर्मचारियों को उनके क्षेत्र के विभिन्न पैमानो जैसे हॉस्टल और कॉलेज एवं स्कूलों की संख्या को ध्यान में रखते हुए टारगेट दिए गए। साथ ही अन्य प्रशासनिक कार्यलयों के स्टाफ को मॉनिटरिंग की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। कर्नल विनोद ने बताया कि प्रत्येक दिन सभी डाकघरों में बिक्री पर विशेष निगरानी रखी गई। जहाँ जहाँ कुछ कमी पाई गई वहाँ विशेष सलाह दी गई । इस अभियान को तेज गति देने के लिए एक विशेष वीडियो क्लिप तैयार की गई । जिसमें विभाग की पल्लवी ने विभिन्न स्लोगन लिखे और प्रत्येक मंडल के काउंटरों पर फ्लेक्स बैनर लगाकर प्रचार प्रसार किया गया। इंडिया पोस्ट के एंबेसडर पोस्टमैन ने इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए बड़ी संख्या में राखी लिफाफे की माँग को पूरा किया। इस अपार सफलता के लिए कर्नल विनोद ने वाराणसी परिक्षेत्र कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया और अभियान से जुड़े सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएँ दी। उन्होंने पल्लवी (सहायक अधीक्षक )को विशेष पुरस्कार प्रदान करते हुए उन्हें सम्मानित किया। उधर,वाराणसी दौरे पर पिछले दिनों आए चीफ पोस्टमास्टर जनरल उत्तर प्रदेश प्रणव कुमार ने भी कर्मचारियों की रिकार्ड ब्रिकी के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि वाराणसी में आसमान को छूने वाले रिकॉर्ड की तुलना किसी भी अन्य स्तर पर नहीं की जा सकेगी । बनारस ने पूरे उत्तर प्रदेश में किसी भी परिक्षेत्र से इतनी बड़ी संख्या में राखी लिफाफे बिक्री की है। जो उत्तर प्रदेश के सभी परिक्षेत्रओं की कुल संख्या से ज़्यादा है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
Cricket News : मुंहतोड़ जवाब” अफरीदी को इरफान पठान की एक लाइन ने किया सबको हैरान
नाबालिग बॉयफ्रेंड को भगा ले गई थी गर्लफ्रेंड, दो महीने बाद बालिग हुआ तो वापस घर लौटे दोनों, मां बोली- बहू तो बनेगी मगर…
Asia Cup 2025 India Squad : हरभजन सिंह ने टीम इंडिया से किया इस खिलाड़ी का पत्ता साफ, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
Imposing Deadlines On President And Governors : राष्ट्रपति और राज्यपाल को विधेयकों पर फैसले लेने के लिए समय सीमा तय करने का केंद्र सरकार ने किया विरोध
मिनी बस और स्कॉर्पियो की भिड़ंत, 11 लोग घायल