नारनौल, 20 अप्रैल . नगर परिषद नारनौल शहर के मेहता चौक के समीप अत्याधुनिक इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने जा रहा है. इस पर करीब 791 लाख रुपये की लागत आएगी. इस प्रोजेक्ट से शहर के नागरिकों को बहुत फायदा होगा.
जिला नगर आयुक्त एवं अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने रविवार को बताया कि तकरीबन एक साल में इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि कुल 1670 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनने वाला यह दो मंज़िला भवन हर उम्र के खेल प्रेमियों के लिए एक वरदान साबित होगा. इस इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दो मंजिला इमारत बनाई जाएगी. इसमें इंडोर कोर्ट, टेबल टेनिस हॉल, वीआईपी सिटिंग, कैफे, मेडिकल रूम, कोचिंग कैबिन, लॉकर रूम और महिला-पुरुषों के लिए स्वच्छ टॉयलेट्स जैसी सुविधाएं होंगी.
नगर परिषद के एक्सईएन सुंदर श्योराण ने इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार नारनौल में ऐसा स्पोर्ट्स हब बनने जा रहा है जो खिलाड़ियों की शारीरिक, मानसिक और तकनीकी ज़रूरतों को एक ही छत के नीचे पूरा करेगा.
इसकी सबसे खास बात यह है कि यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण में पर्यावरण का पूरा ध्यान रखा गया है. पर्यावरण मानकों को ध्यान में रखते हुए सोलर एनर्जी, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट जैसी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा.
तकरीबन 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था इसमें की गई है. इसका कार्य पूर्ण होने के बाद इसका संचालन स्पोर्ट्स ऑथोरिटी हरियाणा को सौंप दिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स रेलवे स्टेशन से केवल 2.3 किमी और बस स्टैंड से 2.8 किमी दूर स्थित होगा और सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम से सिर्फ 750 मीटर दूरी पर है. ऐसे में इसकी पहुंच हर वर्ग के लोगों के लिए बेहद आसान होगी.
नारनौल के युवाओं के लिए यह केवल एक इमारत नहीं, बल्कि एक सपना होगा जो हकीकत में बदलेगा. इस तरह का प्रोजेक्ट महेंद्रगढ़ में पहली बार बनेगा.
—————
/ श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
तेजपत्ता : स्वाद के साथ सेहत का तेज, जानें फायदे
क्या भारत से दूर और पाकिस्तान के क़रीब जा रहा बांग्लादेश, क्या कहती है ये मुलाक़ात?
पेन बैडगले ने 'यू' के अंतिम सीजन पर अपनी भावनाएं साझा कीं
जम्मू-कश्मीर : वक्फ बिल पर महबूबा ने की भाजपा सरकार की आलोचना, धार्मिक भावनाओं पर बताया हमला
जम्मू-कश्मीर : रामबन के निकट एनएच 44 पर फंसे लोगों की भारतीय सेना ने की सहायता