Next Story
Newszop

जेसीबी से सड़क खोदकर केबल चोरी कर रही गैंग

Send Push

जयपुर, 24 अप्रैल . लाल कोठी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी की मदद से सड़क खोदकर बीएसएनएल की केबल चोरी करने वाली गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन बदमाशों के पास से एक जेसीबी मशीन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं. बदमाशों से पुलिस ने करीब 1.5 करोड़ रुपये के तांबे की केबल बरामद किया है. इन शातिर बदमाशों की गैंग ने जेसीबी मशीन से सड़क खोदकर बीएसएनएल की भूमिगत टेलीफोन केबल ही उखाड़ ली. जिससे इलाके की संचार व्यवस्था को ठप कर दिया था. पकड़े गए बदमाशों में एक बदमाश जीसीसी कंपनी में सुपरवाइजर है.

जीसीसी

कंपनी ने सेंट्रल जेल के आसपास सीवर लाइन का ठेका ले रखा था. कंपनी का सुपरवाइजर मास्टरमाइंड आरोपी सीवर लाइन डालने के दौरान भूमिगत केबल चोरी कर रहा था. पुलिस ने बदमाशों से करीब 1.5 करोड़ रुपये के तांबे की केबल बरामद किया है. फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है.

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि लाल कोठी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी की मदद से सड़क खोदकर बीएसएनएल की केबल चोरी करने वाले आरोपी बाबूलाल बैरवा (31) निवासी मूलत: रामपुरा कला राहुवास दौसा हाल सांभरिया रोड कानोता, रामस्वरूप बैरवा (38) निवासी पुरोहितों का बास काल पहाड़ी दौसा, मुकेश नायक (21) निवासी आसरलाई जैतारण पाली, रिंकू (38) निवासी दयानंद नगर झालाना डूंगरी गांधी नगर एवं नासिर खान (21) निवासी झंझार सीकरी डीग को गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी (पुलिस उप निरीक्षक) बन्नालाल ने बताया कि 23 अप्रैल को राजेश सक्सेना (57) कनिष्ठ दूरसंचार अधिकारी बीएसएनएल ने मामला दर्ज करवाया था कि भारत संचार निगम लिमिटेड जयपुर के द्वारा सांगानेरी गेट दूरभाष केन्द्र से आगरा रोड घाटगेट और अजमेरी गेट एवं इसके आसपास के क्षेत्र में तांबे की भूमिगत केबल डाली हुई है. इससे इंटरनेट और अन्य सुविधाएं दी जाती हैं. 23 अप्रैल को घाटगेट से गोविंद मार्ग श्मशान चौराहा,जनता कॉलोनी और आदर्श नगर क्षेत्र की सभी टेलिफोन सेवा ठप हो गई है. मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि सेंट्रल जेल के सामने से घाटगेट तक और घाटगेट से श्मशान घाट चौराहा तक जाने वाले केबल रूट पर गड्ढे किए हुए हैं. टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो 800 पेयर की 3 केबल गायब मिली. इसकी अनुमानित लम्बाई 200 मीटर थी. 400 पेयर की 3 केबल लगभग 200 मीटर, 200 पेयर की 4 केबल लगभग 200 मीटर, 100 पेयर की 4 केबल लगभग 200 मीटर गायब मिली. चोरी की गई केबल की अनुमानित कीमत 1.5 करोड़ रुपये है. इस पर पुलिस ने टीम गठित की मौके पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इस पर पुलिस को लीड मिली. पुलिस ने बदमाशों को डिटेन कर उनके पास से एक जेसीबी और कुछ उपकरण जब्त किए. पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है.

—————

Loving Newspoint? Download the app now