पलवल, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) | श्रावण मास के पहले सोमवार को पलवल में शिवभक्ति की अनूठी छटा देखने को मिली। सुबह से ही श्रद्धालु हर-हर महादेव के जयघोष के साथ मंदिरों की ओर उमड़ पड़े। शहर के प्रमुख मंदिरों में दर्शन के लिए भारी भीड़ देखने को मिली। पचोपन धाम, जंगेश्वर महादेव मंदिर, और राम मंदिर पर भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। शिवलिंग पर जल, बेलपत्र और दूध अर्पित करने के लिए श्रद्धालु घंटों तक कतारों में खड़े रहे।
पलवल के सुप्रसिद्ध पचोपन धाम मंदिर में सुबह चार बजे से ही भक्तों की आवाजाही शुरू हो गई थी। मंदिर परिसर ओम् नम: शिवाय के मंत्रों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से शिव का जलाभिषेक किया और परिवार की सुख-शांति की कामना की। इसी तरह जंगेश्वर महादेव मंदिर, राम मंदिर और दुर्गा मंदिर में भी बड़ी संख्या में भक्तों ने पूजा-अर्चना की। जगह-जगह भंडारे और जलपान की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर महामंडलेश्वर ऋषि महाराज जी ने श्रावण मास के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि – “श्रावण मास भगवान शिव को अर्पित मास है। इस पूरे मास में सोमवार का विशेष महत्व है। शिव का नाम जपने, व्रत रखने और जलाभिषेक करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। यह मास आत्मशुद्धि और आध्यात्मिक जागरण का समय है।”
पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मंदिरों के आसपास ट्रैफिक को व्यवस्थित किया गया और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए गए। श्रावण मास के पहले सोमवार को लेकर पलवल शहर भक्ति के रंग में रंगा नजर आया और हर दिशा में केवल “बोल बम” की गूंज सुनाई दी।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
You may also like
छह साल में जो नहीं हुआ वो हो गया... भारत के लिए यह डबल बूस्टर कैसा? हर किसी ने ली राहत की सांस
14 जुलाई , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
सावन की पहली सोमवारी पर बैद्यनाथ धाम में जलार्पण के लिए 10 किमी लंबी कतार, 'बोल बम' के जयकारों से गूंजा देवघर
UP STF की बड़ी कार्रवाई, रिटायर्ड वैज्ञानिक से 1.29 करोड़ की ठगी करने वाले साइबर गिरोह के दो और सदस्य गिरफ्तार
ताराचंद अग्रवाल की प्रेरक कहानी: 71 की उम्र में क्लियर किया CA, पत्नी के निधन के बाद पढ़ाई बनी जीवन का सहारा