रायपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran News). विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर स्थित इंडोर स्टेडियम में प्रदेश के श्रमिकों को बड़ी सौगात देंगे. कार्यक्रम के दौरान वे 1,84,220 श्रमिकों को 65 करोड़ 16 लाख 61 हजार 456 रुपये की सहायता राशि सीधे DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से अंतरित करेंगे.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन करेंगे. वहीं, Chhattisgarh भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष डॉ. रामप्रताप सिंह और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे.
उल्लेखनीय है कि श्रमिकों को आर्थिक सहयोग और उन्हें संबल प्रदान करने के लिए Chhattisgarh भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं.
जारी आंकड़ों के अनुसार—
-
1,77,049 निर्माण श्रमिकों को 58 करोड़ 32 लाख 38 हजार 136 रुपये,
-
3,839 हितग्राहियों को Chhattisgarh असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल से 4 करोड़ 77 लाख 50 हजार 750 रुपये,
-
और 3,332 हितग्राहियों को Chhattisgarh श्रम कल्याण मंडल से 2 करोड़ 06 लाख 72 हजार 570 रुपये की राशि DBT के जरिए अंतरित की जाएगी.
You may also like
Wife के नाम से SBI की इस FD में ₹2,00,000 करें निवेश और पाएं 41,034 रुपये का फिक्स ब्याज, सरकारी गारंटी के साथ
बिहार में 3 नहीं 2 ही चरणों में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव, जानें कब होगा तारीखों का ऐलान
बिहार में विकास मित्रों की हो गई बल्ले-बल्ले, टैबलेट के लिए 25 हजार देगी नीतीश सरकार, शिक्षा सेवकों को 10 हजार स्मार्टफोन के लिए
शानदार योजना! बिहार की महिलाओं के लिए खुशखबरी, ये 2 फॉर्म भरें, 10000 का लाभ उठाएं
Shardiya Navratri 2025 1st Day Puja : नवरात्रि के पहले दिन शैलपुत्री माता की करें पूजा, जानें विधि, मंत्र, भोग विधान, आरती और व्रत कथा