रांची, 03 मई . कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि रांची में बंद बेकन फैक्ट्री को पुनर्जीवित करने के लिए बहुत जल्द एमओयू किया जायेगा. राष्ट्रीय मांस अनुसंधान केंद्र की भूमिका इस फैक्ट्री के संचालन में नॉलेज पार्टनर की होगी . बंद बेकन फैक्ट्री में जंग लग चुकी मशीनों को बदला जाएगा . तिर्की शनिवार को नेपाल हाउस में प्रेस वार्ता में बोल रही थीं.
उन्होंने बताया कि 28 से 30 अप्रैल तक तेलंगाना राज्य का दौरा झारखंड राज्य के किसानों के लिहाज से महत्वपूर्ण रहा . मंत्री ने कहा कि झारखंड में शूकर पालन से जुड़े लोगों की संख्या काफी ज्यादा है . एक समय था जब बेकन फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मी अध्ययन के लिए डेनमार्क तक जा चुके है . आज इतिहास के पन्नों में दर्ज बेकन फैक्ट्री को फिर से पुनर्जीवित करने के लिए कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता विभाग ने पहल की है .
मंत्री ने मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के संदर्भ में बताया कि नेशन फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड इस दिशा में सहयोग करने को तैयार है . केंद्र सरकार ने पर्ल कल्चर को बढ़ावा देने के लिए हजारीबाग जिला को चुना है . राज्य के 100 किसानों को विशेष प्रशिक्षण के लिए भेजे जाने की कागजी प्रक्रिया शुरू हो गई है . सीआईएफए भुनेश्वर में किसानों के साथ _ साथ मत्स्य विभाग के पदाधिकारी प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा . इसका उद्देश्य मत्स्य पालन के क्षेत्र में नई विधि को अपनाना और उत्पादन को बढ़ाना है . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि झारखंड में मोटे अनाज के उत्पादन के लिए इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च सेंटर के मॉडल को अपनाने की जरूरत है. राज्य की गठबंधन वाली सरकार मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए किसानों को तीन हजार रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दे रही है .
इसका असर भी मोटे अनाज के उत्पादन में दोगुना वृद्धि के रूप में दिखने लगा है . आज इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च के द्वारा मोटे अनाज से 40 प्रोडक्ट को तैयार किया जा रहा है . झारखंड में आने वाले समय में मिलेट कैफेटेरिया बनाने की योजना है . इसके लिए भी एक एमओयू किया जाएगा.
मंत्री ने कहा कि किसान सोचते है कि मोटे अनाज की खेती से उनको फायदा नहीं होगा , लेकिन अब ऐसा नहीं है. बाजार में मोटे अनाज की मांग लगातार बढ़ रही है . किसानों को उनके फसल का उचित मूल्य मिल सके इस ओर सरकार ध्यान दे रही है . मूल्य संवर्धन की दिशा में बहुत काम करने की जरूरत है . राज्य में मडुआ के उत्पादन में बेहतर काम हुआ है . रांची के सी पार्क से जुड़े महिला समूह को प्रशिक्षण देने की योजना है . इसके लिए इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च संस्थान को प्रस्ताव तैयार कर देने को भी कहा गया है . मोटे अनाज से जुड़े प्रोडक्ट को तैयार करने के लिए छोटे -छोटे प्रोसेसिंग यूनिट खोलने की भी योजना है. मंत्री ने कहा कि तेलंगाना राज्य में अधिकारियों का राज्य के प्रति प्रेम और समर्पण देख कर अच्छा लगा . झारखंड के अधिकारियों को भी अपने दायित्व और राज्य के प्रति उनकी जवाबदेही को समझने की जरूरत है . अपनी जिम्मेवारी का बेहतर तरीके से निर्वहन कर अधिकारी झारखंड राज्य के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते है.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
बोनी कपूर ने शेयर किया पोस्ट, बताया किस दिन होगी मां निर्मल कपूर की प्रार्थना सभा
भूने हुए लहसुन को लौंग संग खाते ही युवतियों के शरीर में होता है ये बड़ा बदलाव, 4 घंटे के भीतर ही दिखने लग जाते है ये चेंजिज़ 〥
'मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं'- एमएस धोनी ने RCB के खिलाफ मैच हारने के बाद ये कैसा बयान दे दिया
Vi ने अपने यूजर्स को खुश करते हुए लॉन्च किया नया रिचार्ज प्लान, मिल रहे हैं बेहतरनी बेनिफिट्स
Waqf Amendment Act 2025: वक्फ संशोधन एक्ट 2025 पर कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, याचिकाकर्ताओं ने केंद्र के खिलाफ अब दी ये दलील