आइजोल, 11 अगस्त, (Udaipur Kiran) । पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की भैरबी-साईरंग नई रेल लाइन परियोजना के पूरा होने के बाद मिजोरम की राजधानी आइजोल पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जुड़ने जा रही है। इस परियोजना से राज्य में यात्रा और आर्थिक अवसरों को नया आयाम मिलेगा। संचालन शुरू होते ही रेल सेवाएं साईरंग तक पहुंचेंगी, जो आइजोल से कुछ किलोमीटर की दूरी पर है।
इसी क्रम में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने मिजोरम सरकार के साथ दो साल के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत आईआरसीटीसी विपणन एजेंसी के रूप में काम करेगा, जबकि राज्य पर्यटन विभाग अवसंरचना और आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। दोनों मिलकर पैकेज टूर और सांस्कृतिक यात्राओं को विकसित करेंगे, जिसमें मिजोरम के पारंपरिक उत्सव, बांस नृत्य, लोक संगीत और धार्मिक अनुष्ठानों की झलक शामिल होगी।
यह समझौता आईआरसीटीसी के “डिस्कवर एनई बियॉन्ड गुवाहाटी” कार्यक्रम के तहत एक विशेष पर्यटक ट्रेन सेवा की योजना का भी हिस्सा है, जिसमें आइजोल को प्रमुख गंतव्य बनाया गया है। नई रेल सुविधा और संयुक्त प्रचार अभियान से राज्य को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन बाजारों में नई पहचान मिलेगी और स्थानीय समुदायों को आर्थिक लाभ होगा।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
अगर आपने 30 दिन तक नहीं पी चायˈ तो शरीर खुद बोलेगा “थैंक यू” – जानिए क्या होंगे असर
हवाई जहाज से गिरने वाले बर्फ के गोले: सच या अफवाह?
बंदर हीरो गोविंदा-चंकी का साइड रोल….वो सुपरहिट फिल्मˈ जिसमें सबसे ज्यादा 'Monkey को मिली फिस
आधी रात OYO में मचा बवाल! लड़की नेˈ किया ऐसा काम कि लड़के के होश उड़े वीडियो देखकर आप भी दंग रह जाएंगे
घर की नकारात्मकता दूर करने के लिए नमक का उपयोग