इन्दौर, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा जल संरक्षण एवं परंपरागत जल स्त्रोतों के जीर्णोद्धार के लिए चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत इंदौर शहर जोन क्रमांक 3 के वार्ड 57 स्थित बक्शी बाग बावड़ी पर विगत दो महीनों से जीर्णोद्धार कार्य प्रगति पर है। इस कार्य में समर्पण के साथ जुटे कर्मचारियों की मेहनत को सराहते हुए उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु शुक्रवार को एक चाय पार्टी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जलकार्य प्रभारी अभिषेक बबलू शर्मा ने उपस्थित होकर विपरीत परिस्थितियों में कार्य कर रहे कर्मचारियों की मेहनत, समर्पण और अनुशासन की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कर्मचारी ही किसी भी विकास कार्य की रीढ़ होते हैं और इनका उत्साहवर्धन समय-समय पर आवश्यक है।
इस अवसर पर अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया ने भी कार्यक्रम में उपस्थित रहकर समस्त टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने, समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने एवं जल स्त्रोतों के सतत संरक्षण के लिए सजग रहने की बात कही।
कार्यक्रम में कार्यपालन यंत्री विवेश जैन, जोन 3 के जोनल अधिकारी राज ठाकुर, ड्रेनेज विभाग की समस्त टीम तथा नगर निगम के अन्य अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे। इस आयोजन ने कार्यस्थल पर कार्यरत कर्मचारियों के मनोबल को सशक्त किया तथा यह संदेश दिया कि निगम प्रशासन उनके परिश्रम का सम्मान करता है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
आज का वृश्चिक राशि का राशिफल 5 जुलाई 2025 : सहकर्मियों और उच्च अधिकारियों से सहयोग मिलेगा
इस मंदिर में मौजूद है चमत्कारी घड़ा, लाखों लीटर पानी भरने के बाद भी रहता खाली, आज भी बना है रहस्य
शादी में नहीं मिला दहेज तो करा दी बेटे की दूसरी शादी, नई नवेली बहू ने कर दी पहली बहू की हत्या और फिर...
H-1B अकेला नहीं, काम के लिए अमेरिका जाने के हैं 5 रास्ते, जान लें सबकी शर्तें
Aaj Ka Ank Jyotish 5 July 2025 : मूलांक 8 वाले कार्यक्षेत्र में मेहनत से पाएंगे लाभ, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल