संभल, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को उत्तर प्रदेश के संभल जनपद के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री जिले को 546.25 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। जिला प्रशासन के पास मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम आ गया है।
जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर बहजोई पुलिस लाइन पहुंचेंगे। इसके बाद वह सबसे पहले पुलिस लाइन का जायजा लेंगे। यहां वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री 546.25 करोड़ के विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसमें 108 कार्यों के शिलान्यास और 113 कार्यों के लोकार्पण होने हैं। इसमें शिक्षा और विकास के क्षेत्र के महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री के सामने करीब 30 मिनट का संभल कल्कि तीर्थ विजन डाॅक्यूमेंट का प्रजेंटेशन भी किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर मुख्यमंत्री बरेली के लिए रवाना हो जाएंगे।—————
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
वोटर लिस्ट विवाद : कर्नाटक में 8 अगस्त को कांग्रेस का प्रदर्शन, राहुल करेंगे ईसी कार्यालय तक पैदल मार्च
ऑस्ट्रेलिया में कोयला परियोजना को लेकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने हमें खलनायक की तरह किया पेश : गौतम अदाणी
जॉली एलएलबी 3: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की वापसी, सौरभ शुक्ला भी शामिल
कपिल शर्मा के 'कप्स कैफे' पर फिर से फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
संजय झा का तेजस्वी यादव पर निशाना, 'दो वोटर कार्ड रखना क्रिमिनल ऑफेंस'