वाराणसी, 20 अप्रैल . मैदागिन स्थित कांग्रेस महानगर कार्यालय के समक्ष पिछले दिनों भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं के किए गए प्रदर्शन को लेकर सियासी गर्मी तेज हो गई है. इस प्रदर्शन के दौरान सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनका पुतला दहन किया गया था, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है.
कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह और अधिवक्ता लोकेश सिंह ने इस संबंध में शनिवार को एसीपी (कानून व्यवस्था) को एक पत्र सौंपा. पत्र में उन्होंने भाजयुमो कार्यकर्ताओं की इस हरकत को गंभीर आपराधिक कृत्य बताया. उन्हाेंने ऐसा करने वालाें के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन इस मामले में शीघ्र और सख्त कार्रवाई नहीं करता है, तो कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे.
—————–
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
आईपीएल: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को दिया 204 रनों का लक्ष्य, अहमदाबाद में रोमांचक मुकाबला
अफ़ग़ानिस्तान में 5.9 तीव्रता का एक और भूकंप, कश्मीर में भी झटके महसूस किए गए
समाज पोषित शिक्षा देश प्रेम और मानव सेवा का आधार : प्रो. टेकचंदानी
विहिप व बजरंग दल ने बंगाल में हो रही हिंसा के विरोध में किया प्रदर्शन
आरपीएफ ने गुवाहाटी में नए एस्कॉर्ट हॉल और सीसीटीवी सुविधा के साथ रेल सुरक्षा को बढ़ाया