Next Story
Newszop

विधायक सुरेंद्र मैथानी ने सीएम से मुलाकात कर उठाई मांग, मेडिकल कॉलेज को मिले ग्रेजुएट रिसर्च इंस्टीट्यूट का दर्जा

Send Push

कानपुर, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद के प्रतिष्ठित जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज को पोस्ट ग्रेजुएट रिसर्च इंस्टीट्यूट का दर्जा दिए जाने की मांग अब तेज हो गई है। इस संबंध में सोमवार को गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित उनके आवास शिष्टाचार भेंट कर एक विस्तृत मांग पत्र सौंपा है।

विधायक मैथानी ने सीएम योगी से आग्रह किया कि गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (जीएसवीएम) न केवल कानपुर नगर बल्कि आसपास के 16-17 जिलों के लाखों गरीब मरीजों को आधुनिक और प्रभावी चिकित्सा सेवाएं प्रदान करता है। आपके कालखंड में 2017 के बाद इसकी ओपीडी 5000 से भी ज्यादा की हुई है और लोगों का विश्वास यहां पर अधिक बढ़ा है। जिससे यहां आने वाले आसपास के जिलों से गरीब मरीजों की संख्या की अधिकता यहां पर आपके कालखंड में काफी बढ़ गई है।

एक समय था जब पिछली सरकारों के कार्यकाल में यहां की स्थितियां काफी दयनीय थीं। आए दिन आम जनता यहां पर स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए धरना प्रदर्शन तथा विरोध प्रदर्शन करती थी लेकिन 2017 के बाद से यहां पर बहुत से बदलाव हुए हैं। यह संस्थान वर्षों से चिकित्सा शिक्षा के साथ-साथ अनुसंधान के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यहां कार्यरत विशेषज्ञ चिकित्सक उन्नत तकनीकी संसाधन और सक्रिय शोध कार्य कर इसे प्रदेश का एक प्रमुख चिकित्सा संस्थान बनाते हैं। यहां के डॉक्टर काफी उच्च स्तरीय अनुभव रखते हैं। जिनके कारण जटिल चिकित्सा भी यहां पर बहुत सुविधाजनक तरीके से सफल ऑपरेट होती है।

विधायक मैथानी ने सीएम से कहा कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की क्षमताओं, सेवाओं और भविष्य के कानपुर और आसपास की जिलों की बढ़ती जनसंख्या तथा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इसे पोस्ट ग्रेजुएट रिसर्च इंस्टीट्यूट के रूप में उच्चीकृत किया जाए। इस उच्चीकरण से चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता में व्यापक सुधार होगा। शोध के नए द्वार खुलेंगे और स्वास्थ्य सेवाओं में नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, प्रदेश के भी लाखों नागरिकों, गांव के किसान एवं गरीब जनता को उच्च स्तरीय उपचार की सुविधा और सहजता प्राप्त होगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक मैथानी द्वारा प्रस्तुत मांग पत्र को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए उक्त विषय पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Loving Newspoint? Download the app now