नई दिल्ली, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस की ऑपरेशन सेल ने टोपी गैंग के दो शातिर चोर नितिन कुमार और हिमांशु कुमार को गिरफ्तार किया है। दाेनाें आरोपित राजपुर कानपुर (उप्र) के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी किए गए दो मोबाइल फोन, दो हजार नकद और अपराध के दौरान पहनी गई दो काली टोपी बरामद की हैं।
दक्षिण-पश्चिम जिले के डीसीपी अमित गाेयल ने बताया कि चार जुलाई काे साउथ कैंपस में कांता जनरल स्टोर से मोबाइल चोरी की शिकायत पर ई-एफआईआर दर्ज कराई गई थी। स्थानीय पुलिस के अलावा जिले की ऑपरेशन सेल काे जांच में लगाया गया। इंस्पेक्टर राम कुमार की देखरेख में टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने 120 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और तकनीकी साक्ष्यों व लोकल इंटेलिजेंस की मदद से आरोपिताें की पहचान कर
दोनों आरोपिताें को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे अपराध करते समय काली टोपी पहनते थे ताकि उनकी पहचान न हो सके। जांच में पता चला है कि एक व्यक्ति दुकानदार को बातचीत में उलझाता था, जबकि दूसरा सामान चोरी कर लेता था।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
अगर सड़क पर दिखे ये 5 चीजें तो भूलकर भी न करें पार, वरना जीवन में आने लगती हैं परेशानियाँˈ
सीढ़ियों के नीचे दुबक कर बैठा था दोमुंहा सांप, वहीं दूसरी ओर दिखा खतरनाक रसल वाइपर, मचा हड़कंप
सीएमजी द्वारा नाउरू के राष्ट्रपति अडियांग के साथ विशेष साक्षात्कार
बढ़ रहा यूरिक एसिड का खतरा! पानी दे सकता है इस समस्या से राहत
दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद शाम को झमाझम बरसे मेघ, शहर भर में जलभराव