– Madhya Pradesh सहित देश के 12 राज्यों के कुल 746 प्रतिभागी ने कराया पंजीयन
भोपाल, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत विश्व पर्यटन दिवस पर Saturday , 27 सितम्बर को छिंदवाड़ा जिले के तामिया में पहली बार तामिया मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. Chief Minister डॉ. मोहन यादव की मंशा अनुरूप छिंदवाड़ा जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये किये जा रहे प्रयासों की श्रंखला में यह मैराथन हो रही है.
Madhya Pradesh टूरिज्म बोर्ड एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में होने वाली इस मैराथन में कुल 746 प्रतिभागी ने पंजीयन करवाया है. इनमें Madhya Pradesh सहित अंडमान-निकोबार, आंध्रप्रदेश, Bihar, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, Maharashtra, तेलंगाना, चण्डीगढ़ राज्य के प्रतिभागी शामिल होंगे. यह 21 किलोमीटर की मैराथन सुबह 7 बजे से पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से शुरू होगी. इसके बाद 11 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की मैराथन का भी आयोजन किया गया है.
मैराथन में 21 किलोमीटर के लिये प्रथम पुरस्कार 31 हजार, द्वितीय 21 हजार और तृतीय 11 हजार निर्धारित है. इसमें पुरुष और महिला वर्ग के लिये अलग-अलग केटेगरी निर्धारित की गयी है. इसी प्रकार 11 और 5 किलोमीटर की दौड़ में विजेताओं को मेडल और प्रमाण-पत्र दिये जायेंगे. प्रतिभागियों की सुविधा के लिये 4 रेस्टिंग प्वाइंट बनाये गये हैं. मेडिकल स्टॉफ, एम्बुलेंस और वॉलेंटियर्स की व्यवस्था भी रखी गयी है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
सुपर ओवर में जीता भारत, इरफान पठान ने बताया एशिया कप का सबसे रोमांचक मुकाबला
Video: सरेआम दो लड़कियों का 'WWE', देखने के लिए सड़क पर लगी भीड़, पुलिस को रुकवाना पड़ा झगड़ा! वीडियो वायरल
VIDEO: निसांका ने मारा ताकतवर छक्का, स्पॉन्सर कार पर पड़ गया डेंट
Murder For Money: बुलंदशहर में शख्स ने 13 साल की बेटी की हत्या की, वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे
साड़ी चोरी के शक में महिला को बुरी तरह पीटा, लात-घूंसे मारे, फर्श पर घसीटा!