New Delhi, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) . President द्रौपदी मुर्मु ने गुरु नानक जयंती पर लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उनके अलावा लोकसभा अध्यक्ष, केंद्रीय गृहमंत्री और Indian जनता पार्टी (भाजपा) ने भी गुरु नानक जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
President के आधिकारिक एक्स हैंडल पर गुरुनानक जयंती के पावन अवसर पर आज सुबह लिखा गया, ”गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर मैं देश और विदेश में रह रहे सभी Indian ों, विशेष रूप से सिख भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई देती हूं.”
भाजपा ने एक्स हैंडल पर लिखा, ”सिख धर्म के संस्थापक और प्रथम गुरु, गुरु नानकदेव जी के प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.” लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुनानक जयंती की पूर्व संध्या पर बधाई और शुभकामनाएं दीं.
बिरला ने अपने संदेश में कहा, ” सिख धर्म के संस्थापक, प्रथम पातशाही गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं कोटि-कोटि नमन. गुरु नानक देव जी ने मानवता, समानता और सत्य के आदर्शों से विश्व को आलोकित किया. उनके उपदेशों ने समाज में करुणा, सेवा और सह-अस्तित्व का भाव जागृत किया.”
उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने धर्म को मानव कल्याण का माध्यम बनाया. जाति, पंथ और भेदभाव से परे रहकर मानवता को एक सूत्र में बांधने का संदेश दिया और कर्मयोग व सत्कर्म को जीवन का सार बताया. गुरु साहिब की पावन शिक्षाएं युगों-युगों तक हमें सत्य, प्रेम और निस्वार्थ सेवा के मार्ग पर अग्रसर करती रहें यही प्रार्थना है.
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भी देश के लोगों को प्रकाश पर्व की बधाई और शुभकामना दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, ”विश्व व समाज को शांति, प्रेम, समानता और मानवता का संदेश देने वाले सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. गुरु नानक देव जी ने एक ओर जहां भक्ति को जीवन का मूल मंत्र बताया, वहीं अन्याय और अत्याचार का निर्भीकता से सामना करने की प्रेरणा भी दी.”
अमित शाह ने कहा कि उन्होंने सामाजिक समानता के लिए लंगर परंपरा की शुरुआत की और धर्मशालाओं की स्थापना कर करुणा एवं संवेदना का मार्ग प्रशस्त किया. उनके आदर्श हर परिस्थिति में मानव जीवन को सही दिशा दिखाते हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like

'ट्रॉफी है सदा के लिए...' हरमनप्रीत कौर ने लगाया ऐसा आइडिया, सोते-जागते भी उनके साथ रहेगी वर्ल्ड कप ट्रॉफी

दिन में हल्की धूप तो रात में ठंड, तापमान में लगातार गिरावट; दिल्ली में तेज हवा से सुधरे हालात

Bihar Election Expenses : 1 विधानसभा सीट पर चुनाव कराने में लग जाते हैं इतने करोड़, जानें एक वोटर पर कितना होता है खर्च

जापान का एक प्रांत ऐसा जहां भालुओं को काबू में करने के लिए सेना तैनात

प्रकाश पर्व: जब तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी ने पुनर्स्थापित कराया था लखपत गुरुद्वारा, आज ग्लोबल हेरिटेज में है गिनती




