रांची, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । देश का पहला पूर्ण रूप से स्वदेशी सोशल मीडिया सोशल सुपर ऐप ब्लु एरा को नई दिल्ली में लॉन्च किया गया। यह पूरी तरह से भारतीय तकनिक और विकास पर आधारित है, जिसमें किसी भी विदेशी निवेश की भागीदारी नहीं है। यह बातें गुरुवार को रांची प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में सह संस्थापक मनीष शर्मा, एडवाइजर अविनाश पांडे और हरी शंकर पांडेय ने सयुंक्त रूप से कही।
उन्होंने कहा कि ब्लु एरा ऐप एक स्वदेशी बहूआयमी काम करने वाला मंच है जो सोशल मीडिया, ई-कॉमर्स और रोजगार के अवसर और सुरक्षित मैसेंजिंग को एक स्थान एकत्रित करता है। यह सुपर ऐप भारतीय उपभोक्ताओं को डाटा को सुरक्षा को सुनिश्चित करने के साथ-साथ छोटे व्यवसायों विक्रेताओं और स्थानीय बाजारों को मजबूत बनाने के लिए निर्मित किया गया है। ब्लू एरा के संस्थापक मनीष शर्मा ने कहा कि बहुत सारे विदेशी चैट और एप्लीकेशन का लॉलीपॉप देकर हमारे लोगों का डाटा अपने पैरंट कंपनी और अन्य विदेशी कंपनियों को बेचकर भारतीयों को आपस में लड़ाया जा रहा है। टीम ब्लू एरा ऐप और हम भारत के लोग ऐसा होने नहीं देंगे।
मौके पर ब्ल्यू ऐरा के एडवाइजर अविनाश पांडे ने कहा कि बहुत सारी विदेशी निवेश वाली फ़ूड इंडस्ट्री और ई-कॉमर्स कंपनियां हमारे बाजार को तबाह करने पर तुली हुई हैं। पांडे ने कहा कि ब्ल्यू ऐरा ऐप स्वदेशी जन आंदोलन की ओर से व्यापारियों को एक मंच पर जोड़ने और बाजारों को पुन: गुलज़ार करने के लिए लोगों से मदद की अपेक्षा है।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
Rahul Gandhi के नेतृत्व में कांग्रेस की राजनीति अपने निम्न स्तर पर आ पहुंची: अमित शाह
Grahan Dosh: 6 सितंबर से बढ़ेंगी इन राशियों की मुश्किलें; राहु-चंद्रमा 18 साल बाद बनाएंगे अशुभ ग्रहण योग
1 September: 1 सितंबर 2025 से बदलेंगे कई नियम, बदलावों का असर दिखेगा आपकी जेब पर
नहाने के बाद छोटी हो जाती है लड़कियों की ये चीज़! 99% लोग नहीं जानते जवाब आपका 7वां जन्म भी कम पड़ जाएगा`
भज्जी-श्रीसंत के थप्पड़कांड का पूरा VIDEO आया सामने, 18 साल बाद ललित मोदी ने मचाया तहलका