पानीपत, 24 अप्रैल . पानीपत के संजय चौक पर एक सड़क हादसे में दिव्यांग युवक की मौत हो गई. दिव्यांग को उसके पड़ोसियों ने वहां से गुजरते वक्त सड़क पर देखा और पहचान की. इसके बाद उसके परिजनों को सूचित किया.
सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे. लेकिन, तब तक दिव्यांग को एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया जा चुका था. परिजनों ने शव की शिनाख्त की. मृतक के भाई दीपक ने गुरुवार काे बताया कि वह जग जीवनराम कॉलोनी का रहने वाला है. वे चार भाई थे. जिनमें बड़े भाई की काफी समय पहले मौत हो चुकी है. दूसरे नंबर पर भाई सोहन उर्फ सोनू (36) था. जो दिव्यांग और अविवाहित था. सोहन पिछले 12 दिनों से घर से बाहर था. जिसकी सड़क हादसे में मौत की खबर पड़ोसियों ने दी. परिजनों को नहीं पता कि सोहन का एक्सीडेंट किस तरह हुआ है.
परिजनों ने यह भी बताया कि जांच-पड़ताल में पता लगा कि सोहन संजय चौक पर ही स्थित एक धार्मिक स्थल पर रहता था. जहां पर वह खाना खाता था. इतना ही नहीं, वह पिछले काफी समय से भीख मांग कर अपना गुजारा चला रहा था. इससे पहले भी वह कई बार घर से जा चुका है. जो कई-कई दिनों बाद घर लौट आता था लेकिन, इस बार वह नहीं लौटा और उसकी मौत की खबर मिली है.
/ अनिल वर्मा
You may also like
लेनोवो आइडियापैड स्लिम 3 (2025) लैपटॉप भारत में लॉन्च; शक्तिशाली प्रोसेसर और रैम; इसकी विशेषताएं और कीमत क्या हैं?
पहलगाम हमले में कंगाल पाकिस्तान का AIUDF विधायक ने किया बचाव, असम पुलिस ने किया अरेस्ट, क्या बोले CM हिमंत बिस्वा सरमा?
WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी! नई उन्नत चैट गोपनीयता सुविधा के क्या लाभ हैं? पता लगाना..
इंडियन नेवी ने मिसाइल दागकर दिखा दी अपनी ताकत... पाकिस्तान से पहलगाम का बदला लेने के लिए बेकरार भारत
इस तारीख में पैदा हुए लोग होते हैं लकी, मां 'लक्ष्मी' की रहती है खास कृपा ♩