गाजा पट्टी, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तरी गाजा के बेत हनौन में सड़क किनारे हुए भीषण बम विस्फोट में इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के पांच सैनिक मारे गए और अन्य 14 घायल हो गए। यह विस्फोट सोमवार रात करीब 10 बजे हुआ। मारे गए सैनिकों में चार अल्ट्रा-ऑर्थोडॉक्स नेत्जाह येहुदा बटालियन में थे।
द टाइम्स ऑफ इजराइल की खबर के अनुसार आईडीएफ ने कहा कि इस विस्फोट में स्टाफ सार्जेंट मीर शिमोन अमर (20), सार्जेंट मोशे निसिम फ्रेच (20) और स्टाफ सार्जेंट नोआम अहरोन मुसगादियन (20) की मौत हो गई। तीनों यरुशलम के रहने वाले हैं। इसके अलावा शेमेश के स्टाफ सार्जेंट मोशे शमूएल नोल और हाइफा के सार्जेंट प्रथम श्रेणी (सेवानिवृत्त) बेन्यामिन असुलिन (28) की भी मौत हो गई।
आईडीएफ के अनुसार यह हमास आतंकवादियों की हरकत है। हताहतों को निकालते समय सेना पर गोलीबारी भी की गई। घायल 14 जवानों में से दो की हालत गंभीर बताई गई है। बम विस्फोट से पहले इस क्षेत्र में हवाई हमले की भी कोशिश की गई।
इस बीच वाशिंगटन की यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, यह बहुत ही कठिन सुबह है। समूचा इजराइल सैनिकों की मृत्यु पर शोक व्यक्त करता है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
दुनिया की सबसे अजीब जनजाति.. यहाँ की महिलाओं में अपनी मर्जी से पति बदलने की प्रथा, जैसे हफ़्ते में एक बार, महीने में एक बार! यह परंपरा आज भी प्रचलित
कच्चे धनिए के वो 8 फायदे जो बदल देंगे आपकी सेहत, पाचन, शुगर और हार्ट सब रहेंगे फर्स्ट क्लास
चीन में लोकप्रिय हो रहे एक वीडियो गेम ने कैसे बढ़ा दी महिलाओं की चिंता?
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में मंदिर में तोड़फोड़ के बाद आगजनी- प्रदर्शन, बाजार हुए बंद
लगातार बारिश से बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में नगालैंड, कई जिलों में भारी नुकसान