अमेठी, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी की बैठक गौरीगंज स्थित पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के अमेठी जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने किया। इस दौरान आगामी पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई। संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय करने, कार्यकर्ताओं को लामबंद करने तथा जनता के बीच समाजवादी नीतियों को लेकर जाने पर जोर दिया गया।
बैठक में मौजूद नेताओं ने जनपद में बिजली संकट और खाद की किल्लत को लेकर चिंता जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार किसानों और आम जनता की समस्याओं की अनदेखी कर रही है। यदि जल्द ही बिजली और खाद की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरकर जोरदार आंदोलन करेगी।
सपा जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने बैठक के दौरान कहा कि जनता बिजली और खाद की भारी समस्या से जूझ रही है। किसानों को न तो समय पर बिजली मिल रही है, न ही उचित दर पर खाद। यह सरकार की नाकामी का स्पष्ट प्रमाण है। अगर सरकार ने जल्द इन समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। हम किसानों और आम जनता के हक के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा कि आगामी पंचायत और विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी पूरी तरह से तैयार है। कार्यकर्ताओं को संगठित कर बूथ स्तर पर मजबूत किया जा रहा है। समाजवादी विचारधारा को लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं और 2027 का लक्ष्य हमें हर हाल में हासिल करना है।
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता एडवोकेट राजेश मिश्र ने बताया कि मौके पर राकेश यादव, घनश्याम सिंह, अरशद अहमद, चंद्रशेखर यादव, मनीराम वर्मा, अवधेश मिश्र, मन्नू पाल, दीपू, विश्वनाथ, राकेश, और लल्लन चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
You may also like
Amarnath Yatra : 24000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, कुल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 93341 हुई
क्या यही प्यार है... युवक युवती ने एक दूजे का हाथ पकड़ा और फिर उठा लिया चौंकाने वाला कदम
उद्धव ठाकरे ने निशिकांत दुबे पर किया कटाक्ष, बोले- ऐसे 'लकड़बग्घे' सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे
क्या हैं 'आंखों की गुस्ताखियां' के गाने जो दिल को छू लेते हैं? जानें फिल्म की राइटर मानसी बागला की राय!
क्या है खुशी भारद्वाज का अनुभव 'क्रिमिनल जस्टिस' में पंकज त्रिपाठी के साथ?