पटना, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिहार की राजधानी सहित कई जिलाें का माैसम पिछले दाे तीनाें दिनाें से बदल गया है। हल्की से मध्यम दर्जे की हुई बारिश से लाेगाें काे गर्मी से राहत मिली है।
शनिवार काे सुबह से ही पटना में बादल छाये रहे। हालांकि दिन चढ़ते चढ़ते कभी धूप ताे कभी बादल रहा। तेज हवा चल रही है, जिसमें ठंडापन महसूस किया जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि बिहार में मानसून ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है, जिसके चलते कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का सिलसिला जारी है।
मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिनों तक इस स्थिति के बने रहने की चेतावनी जारी की है। शुक्रवार को राजधानी पटना समेत कई जिलों में झमाझम बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी, लेकिन तेज हवाओं, मेघगर्जन और वज्रपात के खतरे को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार मानसून टर्फ लाइन मध्य बिहार से होकर गुजर रही है, जिसके कारण मौसम में यह बदलाव देखा जा रहा है। इस टर्फ लाइन के प्रभाव से बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने शनिवार को पटना, शेखपुरा, औरंगाबाद, भभुआ (कैमूर), भोजपुर, बेगूसराय, रोहतास, जहानाबाद, बक्सर, नालंदा, अरवल, लखीसराय, नवादा और गया में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने किसानों और आम लोगों से खुले मैदानों, पेड़ों के नीचे और बिजली के उपकरणों से दूर रहने की सलाह दी है।
लगातार बारिश के कारण गंगा, कोसी, गंडक और बूढ़ी गंडक जैसी नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। खासकर पटना, गया, जहानाबाद और मुंगेर जैसे क्षेत्रों में नदियों का जलस्तर चेतावनी रेखा को पार कर चुका है। प्रशासन ने बाढ़ की आशंका को देखते हुए तटीय इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है और एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं। प्रशासन की ओर से लाेगाें लगातार सचेत रहने की सलाह दी जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी
You may also like
शराब पीने केˈ बाद सिर फटने जैसा दर्द और बेचैनी कर रही है परेशान? अपनाएं ये देसी नुस्खे और मिनटों में पाएं राहत
छत्तीसगढ़ की धमतरी पुलिस ने किया अंतरजिला बाइक चोर गिरोह को गिरफ्तार, 17 बाइक जब्त
धमतरी: आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में 1997 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री साय
विद्यालय और समुदाय के आपसी सहयोग से मजबूत होगा समाज का विकास