रांची, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . आजसू पार्टी के हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय में गुरुवार को नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया.
उल्लेखनीय है कि आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के निर्देश पर केंद्रीय समिति और महानगर में संगठन विस्तार के लिए पदाधिकारियों की घोषणा की गई थी.
इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नव-नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन के प्रति एकजुटता, समर्पण और सशक्त नेतृत्व के संकल्प के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया. वक्ताओं ने नव-नियुक्त पदाधिकारियों को संगठन के मूल उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने और समाज के हित में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया.
कार्यक्रम में पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता देवशरण भगत, महासचिव दीपक महतो, केंद्रीय महासचिव संजय मेहता, केंद्रीय मीडिया संयोजक परवाज़ खान सहित अन्य केंद्रीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
छत्तीसगढ़: नौकरी के नाम पर ठगी मामले में पूर्व कांग्रेस नेता गिरफ्तार, सीआरपीएफ आरक्षक की तलाश जारी
रणजी ट्रॉफी : शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में मुंबई की 16 सदस्यीय टीम घोषित, पहला मैच जम्मू-कश्मीर से
आईपीएस पूरन कुमार सुसाइड केस : जांच के लिए 6 सदस्यीय एसआईटी का गठन, चंडीगढ़ के आईजी पुष्पेंद्र कुमार करेंगे नेतृत्व
दीपावली से पहले कारोबारियों को दिल्ली सरकार का उपहार, 694 करोड़ का रिफंड जारी
साजिद खान की वापसी: क्या करेंगे रोमांटिक कॉमेडी फिल्म?