भोपाल, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल के शाहजहानी पार्क स्थित बायो गैस के बंद प्लांट में sunday शाम काे अचानक भीषण आग लग गई. आसमान में धुएं के गुब्बार उठ गए. धुआं कई किलोमीटर तक दिखाई दिया. जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुल बोगदा और फतेहगढ़ से करीब एक दर्जन दमकलें मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान है. फिलहाल किसी जनहानि की खबर नहीं है.
जानकारी के अनुसार शाम करीब 5:50 बजे शाहजहानी पार्क से घना धुआं उठता देखा गया. आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी. कुछ ही मिनटों में आसमान में काले धुएं के गुबार फैल गए, जिन्हें पुल बोगदा और फतेहगढ़ क्षेत्र से भी साफ देखा जा सकता था. मौके पर पहुंचे लोगों ने आग के वीडियो और तस्वीरें बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किए, जिससे घटना तेजी से चर्चा में आ गई. आग की सूचना मिलते ही फायर कंट्रोल रूम से करीब 12 दमकल गाड़ियां मौके पर रवाना की गईं.
फायर अधिकारी शक्ति तिवारी ने बताया कि शाम 5:50 बजे सूचना मिली थी. टीम तुरंत पहुंची और आग पर काबू पाने का अभियान शुरू कर दिया गया. प्लांट में ज्वलनशील पदार्थों की मौजूदगी के कारण आग तेजी से फैल गई. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दाैरान प्लांट की ओर आने वाली सड़क को पुलिस ने बंद कर दिया है. फिलहाल किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है.
एसीपी चंद्रशेखर पांडे ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. यह फायर केमिकल का प्लांट था. इसके आसपास कचरे का ढेर था, जहां आग लगी हुई थी. पहले यहां केमिकल बनता था.
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like

'बॉर्डर 2' से वरुण धवन का फर्स्ट लुक जारी, पर्दे पर बनेंगे 'देश का सिपाही' होशियार सिंह दहिया, फैंस बोले- फायर है

Old Pension Scheme: सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर! क्या पुरानी पेंशन योजना हमेशा के लिए बंद हो जाएगी?

पीएम मोदी इससे इनकार क्यों करते हैं कि ट्रंप से उनकी बात होती है... कांग्रेस ने कौन सा वीडियो पोस्ट कर उठाया सवाल

Jio Plan- जियो मात्र 355 रुपए में दे रहा हैं इतना कुछ, जानिए इसके बारे में

आखिर आ ही गई Hero की पहली इलेक्ट्रिक बाइक! Vida VXZ का टीजर आउट, EICMA 2025 बनेगा गेम-चेंजर




