जोधपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रेलवे द्वारा दीपावली, छठ पूजा और अन्य त्योहारों को ध्यान में रखते हुए यात्री सुविधा की दृष्टि से विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं.
डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर ट्रेनों में अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए विभिन्न गंतव्य स्थानों के लिए जहां फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है वहीं प्रमुख ट्रेनों में विभिन्न श्रेणियों के अतिरिक्त डिब्बे जोड़े गए हैं. रेलवे प्रशासन द्वारा त्योहार के मौके पर यात्रियों की सुगम और सुरक्षित यात्रा को ध्यान में रखते हुए प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त यात्री यातायात को नियंत्रित करने के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं. इस दौरान रेलवे स्टेशनों पर न सिर्फ रेलवे स्टाफ की पर्याप्त संख्या में तैनाती की जा रही है बल्कि उन्हें ट्रेनों में यात्रा के लिए आसानी से जनरल टिकट समय पर उपलब्ध हो इस पर लगातार निगरानी रखी जा रही है तथा आवश्यकता होने पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोलने के निर्देश दिए गए हैं.
यात्रियों को यूटीएस एप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने के प्रति रेलवे स्टाफ द्वारा जागरूक किया जा रहा है. टिकट काउंटर पर जल्द टिकट प्राप्ति के उद्देश्य से ऑनलाइन पेमेंट की भी व्यवस्था की गई है जिससे खुल्ले पैसे की दिक्कत नही हो. इसके अलावा यात्रियों को उनकी ट्रेन के आवागमन की उचित जानकारी देने के लिए लगातार उद्घोषणा की जा रही है, साथ ही सहायता बूथ भी स्थापित किया जा रहा है.
सफाई और सुरक्षा के विशेष प्रबंध
त्योहार पर जोधपुर, राइकाबाग, भगत की कोठी सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए जहां आरपीएफ और जीआरपी द्वारा निरंतर गश्त की जा रही हैं वहीं स्टेशनों पर बेहतर साफ-सफाई के लिए पर्याप्त संख्या में सफाईकर्मियों को नियुक्त किया गया है.
जोधपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के कारण स्थानाभाव को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वह रेलवे स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ न करें तथा रेलवे द्वारा त्योहार के अवसर पर की जा रही व्यवस्थाओं में उचित सहयोग प्रदान करें.
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
मध्य प्रदेश का पर्यटन बना रहा सशक्त वैश्विक पहचानः मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी
मप्र के इंदौर में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 3 लोगों की मौत और 24 घायल
पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति सारकोजी की 5 साल जेल की सजा अगले सप्ताह से शुरू होगी
राज्य के व्यापारी, डॉक्टर्स सभी दहशत में जीने को मजबूर : बाबूलाल
घाटशिला उपचुनाव के लिए भाजपा ने बाबूलाल, अन्नपूर्णा और चंपाई सहित 40 नेताओं को बनाया स्टार प्रचारक