Prayagraj,08 नवंबर (Udaipur Kiran) . उप्र के Prayagraj जिले में खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला मोहल्ले में Saturday सुबह एक अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. हत्या करने वाला युवक का दोस्त वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि फतेहपुर जिले बिन्दकी निवासी मोहम्मद सिराज उर्फ मोछा 45 वर्ष शहर के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला मोहल्ले में बीते कुछ दिनों से रह रहा था. उसके दोस्त अयाज ने Saturday सुबह चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया. वारदात की सूचना पर खुल्दाबाद थाने की पुलिस टीम पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची है. पुलिस टीम हत्या की वजह पता करने के लिए पूछताछ कर रही है. इस संबंध में मृतक के परिवार से तहरीर लेकर हत्या का मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की टीमें वारदात को अंजाम देकर फरार हुए युवक की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

IND A vs SA A: शतक के बाद शतक... ध्रुव जुरेल ने इंडिया ए के लिए रचा इतिहास, ऋषभ पंत का सिरदर्द बढ़ा!

'क्या मध्यावधि चुनाव के संकेत हैं..': संसद के सिर्फ 19 दिनों के शीतकालीन सत्र पर कांग्रेस ने पूछे सात सवाल

वर्ल्ड कप विजेता क्रांति गौड़ का 'अलग अंदाज़', 'तेरी आंख्या का यो काजल' और भोजपुरी गाने पर किया मोहक डांस

टॉवल लपेट कर इस लड़की ने किया सेक्सी Dance, हॉट रील वीडियो ने लगा दी आग

हिंदी कविता के 'एंग्री यंग मैन' : मजदूरों की पीड़ा को शब्द देने वाले धूमिल, पूंजीपतियों पर भी उठाए सवाल




