सुलतानपुर, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के जिला सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार रात बल्दीराय थाना क्षेत्र में एक फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. एक नवजात बच्ची बाल-बाल बच गई है.
आजमगढ़ में छठ पूजा मनाकर लखनऊ लौट रहे परिवार की फॉर्च्यूनर कार रेलिंग तोड़ते हुए बीती रात पलट गयी. कार में एक ही परिवार के छह लोग सवार थे. शुभम (25) की मौके पर मौत हो गयी. बल्दीराय सीएचसी प्रभारी डॉ. अजय प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस एक युवक को घायल अवस्था में लायी थी जिसे डॉ. सरिता ने मृत घोषित किया. पांच अन्य घायलों को गंभीर हालत में मेदांता अस्पताल, लखनऊ रेफर किया गया है. हादसे में परिवार की दो माह की बच्ची चमत्कारिक रूप से सुरक्षित बच गई. बल्दीराय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
You may also like
 - राज्य स्थापना दिवस को लेकर उपायुक्त ने दिया अधिकारियों को दिया निर्देश
 - झारखंड में पांच जेल अधीक्षकों की हुई पोस्टिंग, चंद्रशेखर प्रसाद सुमन बने हजारीबाग जेल के काराधीक्षक
 - छात्रों के हित को ध्यान में रखकर करें पुस्तक लेखन का कार्य: प्रबल सिपाहा
 - मोंथा' की विदाई पर भी आफत: चक्रवाती तूफान कमजोर हुआ, पर अवशेषों ने छत्तीसगढ़ के किसानों की नींद उड़ाई
 - राज्यपाल पटेल ने मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को दी बधाई




