आरोपियों के कब्जा से झांसा देकर खरीदे गए दो मोबाइल समेत तीन मोबाइल बरामद
गुरुग्राम, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . बादशाहपुर थाना क्षेत्र में एक दुकान से मोबाइल खरीदकर फर्जी यूपीआई ऐप से पेमेंट कम्प्लीट दिखा दी. दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने दंपती सहित तीन आरोपियों को काबू किया है. पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने sunday को बताया कि आरोपियों के पास से खरीदे गए दो मोबाइल समेत तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं.
जानकारी के अनुसार छह नवंबर 2025 को एक व्यक्ति ने Police Station बादशाहपुर में एक लिखित शिकायत दी कि 27 अक्टूबर 2025 को बादशाहपुर में स्थित उसकी मोबाइल की दुकान से एक महिला ने फोन खरीदा. फर्जी यूपीआई ऐप के माध्यम से पेमेंट हुई दिखाकर उसके साथ धोखाधड़ी की. पीड़ित दुकानदार की इस शिकायत पर Police Station बादशाहपुर में केस दर्ज किया गया. पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में तीन आरोपियों को बादशाहपुर से काबू किया. आरोपियों की पहचान सोनू (उम्र-29 वर्ष), काजल दोनों निवासी सेक्टर 8 फरीदाबाद व मोहम्मद सादेक (उम्र-34 वर्ष) निवासी गांव चंदीपुर जिला मालदा (पश्चिम-बंगाल) के रूप में हुई. पुलिस टीम द्वारा आरोपी सोनू व उसकी पत्नी, आरोपी मोहम्मद सादेक बादशाहपुर, गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया.
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मोबाइल खरीदने की इस वारदात सहित गुरुग्राम से फर्जी ऐप के माध्यम से ही अन्य एक और फोन इसी तरह से लिया था.
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला है कि आरोपी सोनू व काजल दोनों आपस मे पति-पत्नी है. गुरुग्राम में दिहाड़ी मजदूरी का काम करते है. ये फर्जी ऐप के माध्यम से पेमेंट करने की धोखाधडी करते है. आरोपित महिला काजल मोबाईल फोन की शॉप पर फोन खरीदती है व फर्जी ऐप के माध्यम से फोन खरीदकर उसकी पेमेंट करती है उस समय आरोपी सोनू दुकान के बाहर खड़ा रहता है. फर्जी ऐप के माध्यम से फोन खरीदने के बाद ये दोनों फोन लेकर भाग जाते है. इनके द्वारा फर्जी ऐप के माध्यम से पेमेन्ट पूरी हो जाने का झांसा देकर खरीदा गया मोबाइल फोन इन्होंने आरोपी मोहम्मद सादेक को 12 हजार रुपए में बेचा था. पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए है.
(Udaipur Kiran)
You may also like

Trump Tariff Dividend: टैरिफ विरोधियों को ट्रंप की गाली...1.8 लाख जेब में पहुंचाने वाला प्लान, 'साइड इफेक्ट' झेलेगा भारत?

ब्रह्मपुत्र के ऊपर भव्य फ्लाई पास्ट, आसमान में गरजे वायुसेना के लड़ाकू विमान

पति ने पत्नी की प्रेमी के साथ कराई शादी, खुद ही हंसी-खुशी किया विदा, जौनपुर का हैरान कर देने वाला मामला

बीएसएफ स्वर्ण जयंती मोटरसाइकिल रैली पंजाब पहुंची, गुरदासपुर में भव्य स्वागत

Jharkhand Weather: झारखंड में शीतलहर का अलर्ट, 10 से 12 नवंबर तक 6 जिलों में कड़ाके की ठंड की चेतावनी




