– ट्रंप ने कहा, युद्ध समाप्त करने के लिए यूक्रेन को हर हाल में क्रीमिया छोड़ना होगा
वाशिंगटन, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की संयुक्त राज्य अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी पहुंच चुके हैं। उनकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप से व्हाइट हाउस में लगभग नौ घंटे बाद मुलाकात होनी है। जेलेंस्की यूरोपीय नेताओं के साथ ट्रंप से मिलेंगे। ट्रंप ने कहा कि युद्ध समाप्त करने के लिए यूक्रेन को हर हाल में क्रीमिया को छोड़ना होगा।
सीएनएन चैनल की खबर के अनुसार ट्रंप ने व्हाइट हाउस में रविवार देररात कहा कि युद्ध समाप्त करने के लिए जेलेंस्की को रूस की कुछ शर्तों पर सहमत होना होगा। उन्होंने इन शर्तों का जिक्र करते हुए कहा कि यूक्रेन को क्रीमिया छोड़ना होगा। साथ ही नाटो में कभी शामिल न होने की घोषणा करनी होगी। ट्रंप ने कहा कि पुतिन ने अलास्का वार्ता में युद्ध समाप्त करने के लिए दो प्रमुख शर्तें निर्धारित की हैं।
सीएनएन के अनुसार दोपहर 12:00 बजे (पूर्वी समय) यूरोपीय नेता व्हाइट हाउस पहुंचेंगे। दोपहर 1:00 बजे (पूर्वी समय) जेलेंस्की का ट्रंप अभिवादन करेंगे। 15 मिनट बाद ट्रंप और जेलेंस्की के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी। इसके एक घंटे बाद ट्रंप यूरोपीय नेताओं का अभिवादन करेंगे। दोपहर 3:00 बजे (पूर्वी समय) अमेरिकी राष्ट्रपति यूरोपीय नेताओं के साथ बहुपक्षीय बैठक करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
उज्जैन में शनिचरी अमावस्या पर शिप्रा के त्रिवेणी घाट पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, दान-पुण्य कर कमा रहे लाभ
उत्तराखंडः चमोली के थराली में टुनरी गदेरे में आई बाढ़ से तबाही, तहसील परिसर समेत कई घरों में भरा मलबा, दो लापता
BJP: शाह का बड़ा बयान, जेल जाने के बाद केजरीवाल ने दे दिया होता इस्तीफा तो नहीं पड़ती इस बिल की जरूरत
भिवानी में स्कूल शिक्षिका मनीषा का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया गया, सीबीआई मामले की जांच करेगी
राजस्थान में बारिश का तांडव! 9 जिलों में स्कूल बंद, 11 जिलों में अलर्ट, राहत कार्यों के लिए आर्मी ने संभाला मोर्चा