हिसार, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृजलाल बहबलपुरिया ने आरोप
लगाया है कि सरकार बाढ़ पीड़ित किसानों के साथ धोखा कर रही है। क्षतिपूर्ति पोर्टल
अभी तक बंद पड़ा है और किसानों की सरकार को कोई चिंता नहीं है।
बृजलाल बहबलपुरिया ने मंगलवार काे कहा कि जिले में बाढ़ ने कहर बरपा रखा है। करीब 180 गांव
पानी में डूबे हुए हैं, किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं, खेतों में सिर्फ
पानी और बर्बादी का मंजर है। इतनी बड़ी त्रासदी के बावजूद भाजपा सरकार और प्रशासन किसानों
की पीड़ा के प्रति पूरी तरह बेरहम और लापरवाह बने हुए हैं। सरकार बार-बार दावा करती
है कि किसानों को नुकसान की भरपाई पोर्टल के माध्यम से की जाएगी, जबकि सच्चाई यह है
कि हिसार जिले में आज तक वह पोर्टल खोला ही नहीं गया है।
बृजलाल बहबलपुरिया ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के साथ मज़ाक कर रही है।
जिन किसानों की पूरी मेहनत डूब गई, उनके जख्मों पर मरहम लगाने की बजाय सरकार पोर्टल
खोलने तक की जहमत नहीं उठा रही। यह सरकार किसानों की नहीं, कॉरपोरेट घरानों की सरकार
है। यदि सरकार में किसानों के प्रति जरा भी संवेदना होती तो अब तक राहत कैंप लग चुके
होते और पोर्टल चालू हो चुका होता। सरकार का यह रवैया किसानों के साथ सीधा धोखा और
विश्वासघात है। बहबलपुरिया ने साफ चेतावनी दी कि अगर तुरंत हिसार जिले में पोर्टल खोलकर
किसानों के नुकसान का आंकलन शुरू नहीं किया गया और तुरंत मुआवजा नहीं दिया गया तो कांग्रेस
किसान हित में जोरदार आंदोलन छेड़ेगी और सरकार को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
Smoking` से खराब होते Lungs को नेचुरली डिटॉक्स कर देगी ये ड्रिंक, आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया 3 दिन में साफ हो जाएगा फेफड़ों में जमा धुआं और बलगम
`बस` 1 महीने तक सरसों के तेल में ये एक चीज मिलाकर लगाए गंजे सिर में उगने लगेंगे नए बाल लोग कहने लगेंगे जुल्फी जुल्फी
जब` 70 साल की रेखा को जबरदस्ती किस करता रहा था ये एक्टर मना करने पर भी नहीं की थी शर्म
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 3 सितंबर 2025 : आज परिवर्तिनी एकादशी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal) 3 सितंबर 2025 : मेष, मिथुन और कन्या राशि के लिए आज का दिन लाभदायक, जानें आदित्य योग का किन-किन राशियों को मिलेगा फायदा