श्रीनगर, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । जल शक्ति, वन पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण तथा जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राणा ने मंगलवार को पुंछ में पीएमजीएसवाई परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा के लिए सिविल सचिवालय श्रीनगर में एक बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक का उद्देश्य चल रही सड़क परियोजनाओं की प्रगति का आकलन करना तथा सुधार के क्षेत्रों की पहचान करना था। समीक्षा के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यों की प्रगति में तेजी लाने तथा निर्धारित समयसीमा के भीतर निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से आम जनता को विश्वसनीय सड़क पहुंच तथा आर्थिक अवसरों सहित ठोस लाभ प्राप्त होंगे। मंत्री ने टिकाऊ परिसंपत्तियों के विकास को सुनिश्चित करने के लिए परियोजनाओं में गुणवत्ता मानकों का पालन करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में निष्पादित किए जा रहे कार्यों की नियमित निगरानी करने का निर्देश दिया। राणा ने जिले में मरम्मत की आवश्यकता वाले सड़क खंडों की पहचान करने के भी निर्देश दिए, तथा गड्ढों को भरने तथा सड़कों को सुरक्षित, सुंदर और सुलभ बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
You may also like
नए आपराधिक कानून से जल्द मिलेगा न्याय : अमित शाह
बीएमसी अधिकारी पर हमले की भक्त चरण दास ने की निंदा, बोले- 'यह शर्मनाक और पूरी तरह से अनुचित'
कोलकाता में छात्रा से हुई बर्बरता से पूरा देश स्तब्ध : अमित मालवीय
इंग्लैंड के बल्लेबाजों के अनुसार लेंथ और लाइन का समायोजन करें भारतीय गेंदबाज : इरफान पठान
प्रेमिका से बहस के बाद उठाया खौफनाक कदम, पिता के सामने कर डाली सनसनीखेज वारदात!