बोकारो, 23 जून (Udaipur Kiran) । बोकारो के चास थाना बाईपास रोड़ में रिहायशी इलाकों में स्थित आस्था ज्वेलर्स में शाम छह बजे के आसपास हथियार से लैस अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट को अंजाम दिया। बारिश के बीच शाम लगभग छह बजे चार हथियार बन्द लुटेरे दुकान में दाखिल हुए और दुकानदार को बंदूक दिखाकर गहनों से भरे काउंटर को साफ कर दिया। वारदात के बाद वे बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
वारदात को बेहद योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है।वहीं दुकान के मालिक जितेंद्र कुमार के मुताबिक, लुटेरे पहले चांदी की अंगूठी दिखाने के बहाने आए। फिर अचानक सोने की अंगूठी की मांग करते हुए एक ने पिस्तौल निकाल ली। उन्होंने दुकानदार और एक स्टाफ पर हथियार तान दिए और काउंटर से सारा सोना का सारा गहना समेट लिया।
वहीं चांदी के जेवरात को लुटेरों ने हाथ तक नहीं लगाया। वहीं मालिक जितेंद्र कुमार ने बताया कि अभी नुकसान का सटीक आकलन संभव नहीं है,सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वहीं एसपी हरविंदर सिंह ने जिले की सीमाओं पर निगरानी कड़ी कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और पुलिस ने संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
You may also like
ट्रंप ने मीटिंग से पहले ही जेलेंस्की को दिखा दिया ठेंगा, तो क्या इस बार भी होगी दोनों की बहस?!
Rajasthan: नीले ड्रम में मिला युवक का शव, उपर से डाला हुआ था नमक, पत्नी और बच्चे तीन दिन से गायब
ना डॉक्टर ना खर्चा… बस ये देसी पेस्ट बना लेंˈ और देखें कैसे पीले दांतों की जगह दिखेगी सफेद चमक
ट्रंप टैरिफ से इन सेक्टर्स में मंडरा रहा 3 लाख नौकरियों पर खतरा, विशेषज्ञ ने दी चेतावनी
पुरुषों के अकाल से जूझ रहा ये मुस्लिम देश संबंधˈ बनाने के लिए तड़प रहीं महिलाएं