कोरबा, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के बालको क्षेत्र अंतर्गत केसला घाट वाटरफॉल में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। 20 जुलाई रविवार को पिकनिक मनाने गए तीन दोस्तों में से एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जफर खान (33 वर्ष), निवासी रामपुर के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जफर अपने दो दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने केसला घाट गया था। नहाने के दौरान वह नदी के तेज बहाव में बह गया। दोनों दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह गहरे पानी में समा गया। घटना की सूचना तत्काल बालको थाने में दी गई। रातभर युवक की तलाश की गई, पर कोई सुराग नहीं मिला। आज सोमवार सुबह पुनः बचाव दल की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। अथक प्रयासों के बाद जफर खान का शव केसला घाट से कुछ दूरी पर बरामद कर लिया गया।
फिलहाल बालको पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है और परिजन गहरे सदमे में हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
सीईटी परीक्षा में हरियाणा से संबंधित होंगे 25 फीसदी सवाल
राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2026: परीक्षा केन्द्र निर्माण व परिवर्तन के लिए 31 जुलाई तक करें आवेदन
यूपीआई धोखाधड़ी से सावधान : फर्जी एसएमएस लिंक से खाली हो सकता है आपका खाता
बीसलपुर बांध ओवरफ्लो : 54 गांवों के लिए अलर्ट जारी
सिद्धारमैया की पत्नी के खिलाफ केस खारिज होने पर सुरजेवाला बोले- सत्य की जीत हुई