काठमांडू, 23 अप्रैल . नेपाली कांग्रेस के उपाध्यक्ष धनराज गुरुंग ने बुधवार को कहा कि नेपाल के सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को विश्वव्यापी ख्याति दिलाने में भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का महत्वपूर्ण योगदान है. नेपाल के धार्मिक स्थलों को अंतराष्ट्रीय रूप में पहचान दिलाने में मोदी की भूमिका के प्रति नेपाल को आभार व्यक्त करना चाहिए. इन सभी धार्मिक स्थलों पर उनके भ्रमण के बाद पर्यटकों की संख्या कई गुना बढ़ी है लेकिन नेपाल के अपने प्रधानमंत्रियों ने इसमें कोई रुचि नहीं दिखाई है.
जनकपुरधाम में आयोजित एक कार्यक्रम में नेपाली कांग्रेस के उपाध्यक्ष गुरुंग ने कहा कि नेपाल भले ही हिंदुओं की तपोभूमि है, लेकिन नेपाल सरकार और नेपाल के किसी भी प्रधानमंत्री से अधिक योगदान प्रधानमंत्री मोदी का है. उन्होंने कहा कि नेपाल सरकार इस मामले में पीछे है. गुरुंग ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल के धार्मिक पर्यटकों के विकास के लिए पशुपतिनाथ, लुम्बिनी, मुक्तिनाथ और जनकपुरधाम का दौरा किया है, जिसके कारण इन सभी धार्मिक स्थलों पर उनके भ्रमण के बाद पर्यटकों की संख्या कई गुना बढ़ी है लेकिन नेपाल के अपने प्रधानमंत्रियों ने इसमें कोई रुचि नहीं दिखाई है.
————
/ पंकज दास
You may also like
पाक के पूर्व क्रिकेटर ने IPL को बताया फिक्सिंग का केंद्र, RR पर लगाए आरोप
350 रुपए लूटने के लिए 60 बार चाकू से गोदकर मार डाला, लाश पर नाचा भी; दिल्ली में 16 साल का ऐसा हत्यारा ♩
गुड़िया, सिंदूर और नींबू…शख्स ने किया ऑफिस के बाहर भयानक काला जादू, सीसीटीवी देख चकराया कर्मचारियों का सिर ♩
कार में बैठाकर छात्रा के कपड़े उतारता था प्रोफेसर, जबरन छूने लगा प्राइवेट पार्ट्स, यूपी पुलिस ने दिया डोज ♩
IPL Purple Cap, 23 अप्रैल 2025: आईपीएल में पर्पल कैप किसके पास है ? देखें खिलाडियों की लिस्ट