झांसी, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . रक्सा थाना क्षेत्र के पुनावली कलां गांव में 9वीं कक्षा की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. छात्रा का शव कमरे के अंदर पंखे से लटकता मिला. मृतका के मामा ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
मृतका खुशी (15) पुत्री अरविंद गुर्जर अपने दादा-दादी और बड़े भाई देवेंद्र (17) के साथ पुनावली कलां में रहती थी. शुक्रवार शाम दादा खेत पर थे और दादी घर के बाहर धान की रखवाली कर रही थीं, जबकि भाई ट्यूशन गया हुआ था. ट्यूशन से लौटने पर जब उसने बहन को आवाज दी तो कोई जवाब नहीं मिला. कमरे में जाकर देखा तो खुशी फंदे पर लटकी हुई थी. परिवार के लोग शव को फंदे से उतारकर अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, तभी Saturday काे मौके पर पहुंचे मामा सतेन्द्र गुर्जर ने पुलिस को सूचना दी. उनका आरोप है कि भांजी की हत्या की गई है.
सतेन्द्र ने बताया कि 2017 में खुशी की मां प्रियंका ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद पिता अरविंद गुर्जर ने दूसरी शादी कर ली और ग्वालियर में रहने लगे. खुशी और उसका भाई दादा-दादी के पास ही पल रहे थे. दादा जगदीश गुर्जर ने बताया कि खुशी कुछ दिनों से उदास रहती थी और अजीब हरकतें करती थी. “कभी किसी से बात नहीं करती थी और आंखों में आंसू भर आते थे. एक तांत्रिक ने कहा था कि उस पर उसकी मां का साया है. पिछले तीन दिन से वह डिप्रेशन में थी.
थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने Saturday काे बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी है.
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like

राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन के बदले कर दी बड़ी डिमांड, CSK से मांगे स्टार खिलाड़ी, एक तो 13 साल से साथ है

बलिया में कुल्हाड़ी से काटकर युवक की हत्या, 3 आराेपिताें की तलाश में जुटी पुलिस

जौनपुर: मखन्चू हत्याकांड का मुख्य आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार

एसआईआर : छत्तीसगढ़ में पांच दिनों में करीब 30 लाख मतदाताओं तक पहुंचे बीएलओ, गणना प्रपत्र वितरित

'लालू परिवार में खुद एकता नहीं, बिहार की जनता को क्या एकजुट करेंगे', इंटरव्यू में ओवैसी ने खोल दिया 'धागा'




