दुमका, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिले के गोपीकांदर पुलिस ने मां के हत्या करने बेटे रामजन हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने रामजन हेम्ब्रम को उसके घर मधुबन से गिरफ्तार कर sunday को जेल भेज दिया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को बरामद किया है. इसके अलावे खून लगे कपड़े को भी जब्त कर लिया है.
मामले में थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत ने sunday को बताया कि रामजन हेम्ब्रम ने अपने मां की हत्या डायन बिसाही के आरोप में किया है. रामजन को किसी ने बताया कि उसकी मां डायन है. जिसके बाद नशे में धुत रामजन गत मंगलवार की रात करीब एक बजे दीघा गांव पहुंचा. घर में सो रही मां मुन्नी सोरेन को रामजन ने चाकू घोंप दिया. घायल मुन्नी को उसकी बेटी ने गोपीकांदर सीएचसी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे दुमका रेफर कर दिया गया.
दुमका में इलाज के दौरान मुन्नी ने दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक मुन्नी सोरेन की दो बेटी और एक बेटा रामजन हेम्ब्रम है. दोनों बेटियों की शादी कुछ वर्ष पूर्व हुई है. जबकि रामजन का भी एक बेटी और एक बेटा है. चार माह पूर्व ही रामजन की बेटी पिंकी हेम्ब्रम की मौत हो गई थी. बेटी की मौत के बाद रामजन को किसी ने बताया कि उसकी मां डायन है. इसी वजह से उसकी बेटी की मौत हुई है. इसी बात को लेकर आरोपित पुत्र ने मां को चाकू घोंप कर हत्या कर दिया. पुलिस ने आरोपित रामजन हेम्ब्रम के खिलाफ बहन श्रीफुल हेम्ब्रम के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like

WATCH: पूरा हो गया Rohit Sharma का सपना, Team India को घर पर World Cup जीतता देख इमोशन हुए Hitman

मैं तो 10 बार शादी कर लूं... अविका गौर ने बताया TV पर शादी करने के मिले पैसे, चौंक गईं मनीषा रानी

दिल्ली: 170 सिख श्रद्धालुओं का जत्था गुरु नानक देवजी के जन्मस्थान ननकाना साहिब के लिए रवाना

Health Insurance के बावजूद इलाज में पैसा क्यों बहता है? जानिए इन खास टिप्स के बारे में जो बचाएंगे आपका हॉस्पिटल खर्च

होटलˈ के कमरे से ये 5 चीजें उठाकर घर ले जा सकते हैं आप. चोरी नहीं हक है आपका﹒





