बांदा, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) . जनपद बांदा में sunday को जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने केन नहर प्रखण्ड के अंतर्गत अलोना राजवाहा पुनरोद्धार परियोजना का लोकार्पण किया. यह परियोजना लगभग 270.63 लाख रुपये की लागत से पूरी की जा रही है.
लोकार्पण कार्यक्रम कालेश्वर मंदिर प्रांगण, ग्राम निवाइच (तहसील पैलानी) में आयोजित हुआ. इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख तिंदवारी के प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य नीरज प्रजापति, भरत सिंह, ग्राम प्रधान सुमित सविता (अलोना), विनोद निषाद (सांडी), मैना निषाद (खप्टिहा कला), गोरेलाल निषाद (खेरई), ओंकार निषाद (रेंहुटा), सुरेंद्र सिंह (पिपरहरी), श्रीमती सपना सिंह (निवाइच), रामदयाल सिंह पटेल (पलरा), श्रीमती बिटुलिया निषाद (नरी) एवं श्रीमती रामलली सिंह (पपरेंदा) सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
अधिकारियों में अधीक्षण अभियंता सिंचाई कार्य मंडल बांदा उस्मान अली, अधिशासी अभियंता केन नहर प्रखण्ड अरविन्द पांडेय, अधिशासी अभियंता लघु डाल नहर खंड अखिल कुमार, सहायक अभियंता विनय कुमार मिश्र, आनंद कुमार व प्रयाग प्रसाद तथा अन्य अभियंता एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.
बताया गया कि अलोना राजवाहा नहर का किमी 10.000 से किमी 30.800 तक पुनरोद्धार कराया गया है. नहर के जीवंत होने से लगभग 1271 हेक्टेयर सिंचाई क्षमता बढ़ेगी. इसका सीधा लाभ ग्राम लुकतरा, खप्टिहा कला, अलोना, पिपरहरी, पलरा व निवाइच सहित आसपास के किसानों को मिलेगा.
गौरतलब है कि यह नहर लगभग 45 वर्षों से ध्वस्त पड़ी थी, जिसे पुनः जीवंत कराकर क्षेत्र के कृषकों को राहत दी गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
You may also like
गुरुग्राम में दोस्त और पत्नी ने मिलकर की हत्या की साजिश
मप्रः जबलपुर के सिहोरा में बेकाबू बस दुर्गा पंडाल में घुसी, 20 लोग घायल, 6 की हालत गंभीर
हाथी और हनी बेजर की अद्भुत लड़ाई का वायरल वीडियो
मांग में सिंदूर.. सिर पर पल्लू, प्रियंका चोपड़ा ने आंचल में लिया प्रसाद, दुर्गा पूजा पंडाल में संस्कारों की तारीफ
एमएल. कोट्रू के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक, कहा- पत्रकारिता को दिया अनमोल योगदान