-जिपं अध्यक्ष अरूण कुमार सार्वा ने कहा योजनाओं की मानिटरिंग बिना अधिकारियों के कैसे
धमतरी, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) ।छत्तीसगढ़ की जिला पंचायत धमतरी की सामान्य सभा की बैठक छह अगस्त को हुई। बैठक में कुछेक विभाग के ही अधिकारी उपस्थित हुए। अधिकांश विभाग के अधिकारी नदारद रहे जिससे जनप्रतिधि नाराज रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा सहित सभी सदस्यों ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करने की मांग की। उन्होंने कहा कि हम लोग आपस में बात करने आएं हैं क्या। 22 जनप्रतिनिधि यहां उपस्थित है। जनप्रतिधियों को चना – मुर्रा समझ लिया गया है। विभागीय अधिकारी के नहीं आने से बैठक कैसे होगी। खानापूर्ति नहीं चलेगी। सामान्य सभा को हल्के में न लें। योजनाओं की मानिटरिंग बिना अधिकारियों के कैसे होगी। मालूम हो कि जिला पंचायत धमतरी के सामान्य सभा की बैठक 28 जुलाई को कोरम पूर्ति के अभाव में स्थगित की गई थी।
जिला पंचायत धमतरी की सामान्य सभा की बैठक 17, 23 एवं 28 जुलाई को स्थगित होने के बाद बुधवार छह अगस्त को जिला पंचायत सभाकक्ष में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सबसे पहले दोपहर 12 बजे कृषि विभाग के कार्यों समीक्षा की गई। उप संचालक कृषि मोनेश साहू ने विभागीय कार्यों की जानकारी दी। इसके बाद जिला पंचायत सदस्य कविता योगेश बाबर ने बीज वितरण में देरी का मुद्दा उठाते हुए इसके वितरण के पैमाने की जानकारी मांगी। जिस पर संबंधित अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में रागी और कोदो के बीज का वितरण के लिए आया है। पूर्व में अरहर बीज का वितरण किया जा चुका है। जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने मिश्रित कृषि पर जोर देते हुए कहा कि पानी बचाने के लिए इस ओर जाने की जरूरत है। इसके लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश कृषि विभाग की दिए। विधायक धमतरी ओंकार साहू ने धमतरी के कृषि उपज मंडी को सी केटेगरी में होने से व्यापारी नहीं आने का मुद्दा उठाया। जिस पर जिला पंचायत सदस्य नीलम चंद्राकर ने सौदा पत्रक बंद करने स्टाक जांच का कराने का सुझाव दिया। जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी बीपी गोस्वामी ने खाद – डीएपी और किसानों को मिलने वाले ऋण के संबंध में जानकारी दी। खाद रखने गोदाम की क्षमता कम होने की जानकारी दी। नीलम चंद्राकर ने टीम बनाकर निजी दुकानों में खाद की उपलब्धता की जांच करने के लिए कहा। कविता बाबर ने अनुपस्थित जिला स्तर के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने कहा।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव बैठक में नहीं थी। सदस्यों की नाराजगी जताई तब उनको बुलाया गया। दोपहर 12 : 59 को बैठक में जिला पंचायत सीईओ पहुंची। नीलम चंद्राकर ने कहा कि बैठक में जिम्मेदार अधिकार नहीं रहेगा तो चर्चा नहीं करेंगे। इसके बाद बाढ़ एवं आपदा प्रबंधन विभाग के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर बी एक्का ने बाढ़ एवं आपदा के कार्यों की जानकारी दी। सीएमएचओ डा यूएल कौशिक ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। जिला पंचायत कविता बाबर ने निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से धांधली करने का मुद्दा उठाया। अन्य सदस्यों ने भी अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र के जर्जर भवनों की जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार बैठक में तीन ही विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे। खनिज विभाग, शिक्षा विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
धराली त्रासदी में बचे लोगों ने बताई आपबीती, अस्पताल में भर्ती मरीज बोला- नहीं जानता मैं कैसे बचा
Mukhyamantri Annapurna Yojana: महिलाओं के लिए खुशखबरी! 1540 महिलाओं को मिलेंगे मुफ़्त गैस सिलेंडर, जानें डिटेल्स
मेघालय कोर्ट से सोनम रघुवंशी को तगड़ा झटका, राज की भी जमानत याचिका खारिज
Jan Dhan Yojana: 56 करोड़ जनधन खातों की होगी KYC, डेडलाइन भी तय, कहीं आपका खाता तो नहीं? पढ़ें
दिल्ली: स्कूली बच्चों के बीच सीएम रेखा गुप्ता ने मनाया राखी का त्योहार