हरिद्वार, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ भाजपा नेता व लक्सर क्षेत्र के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का उनके क्षेत्र के दो स्कूलों का उच्चीकरण करने पर आभार जताया है।
भाजपा नेता संजय गुप्ता ने कहाकि उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके क्षेत्र के ग्राम निरंजनपुर और मुबारिकपुर अलीपुर में हाई स्कूल का उच्चीकरण किए जाने का अनुरोध किया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोनों विद्यालयों का उच्चीकरण करते हुए उन्हें इण्टरमीडिएट कालेज करने आदेश पारित कर दिया है।
उन्होंने कहाकि क्षेत्र के दोनों स्थानों के स्कूलों का उच्चीकरण हो जाने से क्षेत्र में छात्र-छत्राओं को इसका लाभ मिलेगा और उन्हेें शिक्षा ग्रहण के लिए अन्यत्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। संजय गुप्ता ने कहाकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश चहुमुंखी विकास की ओर अग्रसर है। शीघ्र की उत्तराखण्ड विकास की श्रेणी में देश के प्रथम राज्यों में शामिल होगा।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
नेपाल और चीन को जोड़ने वाला पुल बाढ़ में बहा, 8 की मौत और 18 लोग लापता
मसीही समाज पर हो रहे हिंसक हमलों के विरोध में मूल निवासी संघ ने रैली निकाली
ननिहाल से लौटे भगवान जगन्नाथ, जगह जगह हुआ स्वागत
ज्ञानश्री विद्यालय ने मेधावियों को किया सम्मानित
मूंग क्रय केंद्रों की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी सख्त, लापरवाही पर होगी कार्रवाई