Next Story
Newszop

खदान में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, पुलिस जांच में जुटी

Send Push

बिलासपुर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिलासपुर के मल्हार चौरी थाना क्षेत्रांतर्गत चकरबेड़ा गांव में रविवार शाम काे एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां दोस्तों के साथ खदान में भरे पानी में नहाने गए 10 वर्षीय बालक सूरज कुमार अंचल की मौत हो गई।

पुलिस ने आज साेमवार काे जानकारी देते हुए बताया कि सूरज रविवार की दाेपहर काे अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए खदान गया था। नहाने के दौरान सूरज गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मदद की पुकार सुनकर कुछ लोग वहां पहुंचे और उसे पानी से बाहर निकाला लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने शव का पंचनामा एवं पोस्टमार्टम कराने के बाद आज सुबह शव परिजनाें काे साैंप दिया है। घटना के बाद से परिजनों में शोक का माहौल है।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Loving Newspoint? Download the app now