गाजियाबाद, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . थाना मोदीनगर क्षेत्र के ग्राम कलछीना में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने के मामले में 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपितों ने गांव में पंचायत कर वीडियो बनाकर वायरल किया था.
पुलिस के अनुसार, कलछीना में रहने वाले सहरोज, उमर, काजिम और नाजिम की बाइक गांव मसौदा में दूसरी बाइक से टकरा गई थी. हादसे में चार लोग घायल हुए थे. इसके बाद कई ग्रामीण गांव मसौदा पहुंचे तो वहां पर विवाद हो गया. इसके बाद वह गांव कलछीना आए और एक स्थान पर कई लोग एकत्र हो गए. बताया जा रहा है कि उन्होंने वीडियो बनाकर यह बताया कि धर्म पूछकर मारपीट की गई है, जबकि चार युवक हादसे में घायल हुए थे.
इससे माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया. एसीपी अमित सक्सेना ने बताया कि एसआई विकास सैनी की तहरीर पर इमरान, अकरम, फरद, फिरोज, गुलबहार, शाह आलम, कासिम, तालिब, नाजिम, सहरोज, उमर, काजिम, नाजिम और एक अज्ञात के खिलाफ आज केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपितों की तलाश के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है.
—————
हिन्दुस्थान/सुरेश
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
रोलर कोस्टर जैसे मार्केट में इन 10 Smallcap Stocks का सुपरहिट शो! 3 महीने में 224% तक का मल्टीबैगर रिटर्न
भयंकर ठंड, ऊपर से रात का समय, फिर` भी छोटे कपड़ों में महिलाओं को नहीं लगती ठंड, जाने क्या है वजह
भारत की परंपराओं और भाषा पर आधारित कहानियां अमिट छाप छोड़ती हैं: विनीत कुमार सिंह
महिला विश्व कप: बेथ मूनी का यादगार शतक, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दिया 222 रन का लक्ष्य
राधेश्याम बारले बर्थडे स्पेशल: छत्तीसगढ़ की नृत्य कला 'पंथी नृत्य' को दिलाई विदेश में पहचान, छोटी उम्र से शुरू किया नृत्य