रांची, 05 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को अमित शाह को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मरांडी ने कहा कि भारत के राजनीतिक इतिहास में बहुत कम नेता ऐसे हुए हैं, जिन्होंने नीतिगत परिवर्तन के साथ-साथ जमीनी स्तर पर भी परिवर्तन के लिए निरन्तर कार्य किया हो। उन्हीं चंद नेताओं में से एक, हमारे गृह मंत्री अमित शाह, आज देश के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले गृह मंत्री बन चुके हैं।
उन्होंने आगे कहा कि यह गौरवपूर्ण क्षण उसी दिन आया, जिस दिन 2019 में अमित शाह जी ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का ऐतिहासिक प्रस्ताव संसद में रखा था, जिसके परिणामस्वरूप जम्मू‑कश्मीर को भारत के संविधान में पूर्ण एकात्मता के साथ जोड़ा गया और उस ऐतिहासिक बोझ से मुक्ति दिलाई गई, जिसने कश्मीर को भारत की मुख्यधारा से लंबे समय तक अलगाव में रखा था।
उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में गृह मंत्रालय की आंतरिक सुरक्षा नीतियों ने देश की दिशा बदल दी। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य में, जहां वर्षों से नक्सलवाद ने विकास, शिक्षा और रोज़गार के रास्तों को रोका हुआ था, वहां केंद्र सरकार ने गृह मंत्री जी के नेतृत्व में ‘ऑपरेशन समर्पण’ के तहत एक संगठित, योजनाबद्ध और निर्णायक लड़ाई शुरू की। झारखंड के साथ‑साथ अन्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रहा यह अभियान आम नागरिकों में यह विश्वास लौटा रहा है कि केंद्र सरकार उनकी सुरक्षा और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अमित शाह को उनके लंबे, प्रभावशाली और निर्णायक कार्यकाल के लिए हार्दिक बधाई। यह देश आपके नेतृत्व में और भी सशक्त और सुरक्षित बने, यही कामना है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
बाइडेन के नेतृत्व में रूस-अमेरिका संबंधों में अभूतपूर्व गिरावट आई थी : क्रेमलिन
एनएसडीएल का शेयर इश्यू प्राइस से 10 प्रतिशत ऊपर लिस्ट, इंट्राडे में बनाया 920 रुपए का हाई
जैकलीन के पोल वर्कआउट मूव्स से बनाएं खुद की फिटनेस, जानें क्या होंगे फायदे
Bihar: आरजेडी से बाहर होने के बाद तेज प्रताप ने किया VVIP पार्टी के साथ गठबंधन, बोल गए बड़ी बात
बांग्लादेश : फरवरी में चुनाव कराने की मुहम्मद यूनुस की घोषणा पर राजनीतिक दल बंटे