पूर्वी चंपारण,25 अप्रैल . जिला के नेपाल सीमा से सटे कुंडवा चैनपुर रेलवे स्टेशन के समीप एक संदिग्ध मामला सामने आया है.आरपीएफ ने रेलवे ट्रैक से खोले गए कई पेंड्रौल क्लिप के साथ मदरसे के दो छात्रों को हिरासत में लिया है. आशंका जतायी जा रही है,कि ये लोग ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया है. इसको लेकर पुलिस और आरपीएफ पकड़े गये दोनो मदरसा के छात्रो से गहन पूछताछ और जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को आशंका है,कि इस साजिश के पीछे अन्य व्यक्ति भी शामिल हो सकते है.आरपीएफ इंस्पेक्टर ए.के चौधरी ने बताया कि नियमित गश्ती टीम को रेलवे ट्रैक के निरीक्षण के दौरान कई पेंड्रौल क्लिप खोले हुए मिले. गश्ती दल ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी,जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया. तलाशी के दौरान आरपीएफ ने दो युवकों को घटनास्थल के पास ही संदिग्ध अवस्था में पकड़ा. इनके पास से कुछ पेंड्रौल क्लिप और अन्य उपकरण भी बरामद किए गए.
पूछताछ में पता चला कि दोनों युवक स्थानीय मदरसे में पढ़ाई करते हैं. उनकी गतिविधियां संदिग्ध पाए जाने के बाद उन्हें हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा कि इन लोगो ने साजिश के तहत तो पैड्रौल क्लिप नही खोला था.
उल्लेखनीय है,कि पेंड्रौल क्लिप रेलवे ट्रैक को स्थिर रखने वाला एक महत्वपूर्ण उपकरण हैं,और इनके नही रहने से ट्रेन बेपटरी हो सकता है.
—————
/ आनंद कुमार
You may also like
देश में बड़ी उथल-पुथल के पहले से ही मिल रहे थे अशुभ संकेत, सोशल मीडिया पर चर्चा
गर्मियों में ताजगी के लिए खीरे और चुकंदर से बनाएं यह डिटॉक्स पानी
Top 9 Prepaid Plans with 90-Day Validity Offering Free JioHotstar, Unlimited Calls, and More
सेहत का खजाना: जानिए काला नमक खाने के जबरदस्त फायदे
सोने की चमक फीकी, सर्वकालिक ऊंचाई से गिरकर 1000 रुपये पर पहुंचा 2900 रुपये सस्ता हो गया है, जानिए आज क्या रही कीमत