कोलकाता, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शमिक भट्टाचार्य को गुरुवार को पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वे पार्टी का नेतृत्व 2026 के विधानसभा चुनाव में करेंगे, जो अब एक साल से भी कम समय में होने वाले हैं।
61 वर्षीय भट्टाचार्य को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। बुधवार काे नामांकन की अंतिम तिथि तक किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया। पार्टी की ओर से उनकी औपचारिक घोषणा कोलकाता के साइंस सिटी में एक सम्मान समारोह के दौरान की गई। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और चुनाव के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी रविशंकर प्रसाद मौजूद रहे। भट्टाचार्य को चुनाव प्रमाणपत्र सौंपते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष पद के लिए केवल एक ही नामांकन पत्र दाखिल किया गया और वह शमिक भट्टाचार्य का था। मैं उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं।
नामांकन करने के दौरान शमिक भट्टाचार्य के साथ प्रदेश भाजपा कार्यालय, साल्ट लेक में निवर्तमान अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी भी मौजूद थे।
शमिक भट्टाचार्य ऐसे समय में प्रदेश भाजपा की कमान संभाल रहे हैं, जब राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और पार्टी अपने सांगठनिक ढांचे को सशक्त करने की दिशा में सक्रिय है। उनकी नियुक्ति को भाजपा के रणनीतिक दृष्टिकोण से एक अहम कदम माना जा रहा है, विशेष रूप से ऐसे समय जब पार्टी राज्य में अपनी जमीन मजबूत करने की कोशिश में है।—————–
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
बलात्कार प्रयास मामले में भाजपा नेता को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत
सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के विरुद्ध की जाएगी कड़ी कार्रवाई:डीसी
आउटसोर्सिंग कार्मिकों के लिए ऐतिहासिक कदम, यूपी में बनेगा 'आउटसोर्स सेवा निगम'
कॉलेज ड्रॉपआउट बना करोड़पति! बिहार के लड़के मिसबह अशरफ की स्टार्टअप सक्सेस स्टोरी ने मचाया तहलका
पेइचिंग : 2025 वैश्विक डिजिटल अर्थव्यवस्था सम्मेलन उद्घाटित