मंदसौर. 25 अप्रैल . पुलिस ने गुरुवार की रात जिलेभर से 210 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 120 स्थायी वारंटी और 88 गिरफ्तारी वारंटी शामिल हैं. इस विशेष अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने किया, जिसमें जिले के तमाम वरिष्ठ अफसर और 60 गश्त दलों के 500 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल रहे.
अभियान के दौरान वायडी नगर थाना पुलिस को चोरी के एक मामले में दो साल से फरार चल रहे 2000 रुपए के इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. इसके अलावा, कॉम्बिंग गश्त के तहत पुलिस ने 73 हिस्ट्री शीटर, 105 गुंडा-बदमाश, 4 सजायाफ्ता और 2 जिलाबदर बदमाशों की भी जांच की. इस तरह कुल 172 निगरानी बदमाशों की चेकिंग की गई. अवैध शराब के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 10 अलग-अलग मामलों में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनसे कुल 103 लीटर अवैध शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत करीब 28,270 रुपए आंकी गई है. एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि मंदसौर पुलिस द्वारा समय-समय पर ऐसे कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाए जाते रहे हैं और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.
—————
/ अशोक झलोया
You may also like
इसका पत्ता बीस साल पुराना गठिया ठीक करता है,; घुटनों की चिकनाई वापिस लाता है, साइटिका की बंद रक्त की नाड़ियों को खोल देता है; गंजो के सिर से जड़ो से नये बाल फूटने लगते ⤙
इस औषधि का रोज सिर्फ 1 चम्मच बुढ़ापे में 20 साल की जवानी भर दे क्योंकि ⤙
सूरत जिले की पायल बेन पटेल बनीं 'ड्रोन दीदी', सालाना लाखाें रुपये की आय
किराएदार लड़कियां नहीं करती थी कुछ काम, दिनभर घुसी रहती थी घर में, दिखा कुछ ऐसा पूरा मौहल्ला ⤙
कश्मीर में 1000 साल से लड़ाई... भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पर ट्रंप ने दिया बड़ा बयान, पहलगाम पर भी बोले