अयोध्या, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज का 27वां दीक्षांत समारोह sunday को वि0वि0 के स्वर्ण जयन्ती मैदान में सम्पन्न हुआ . दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने उपाधि पाने वाले सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनायें देते हुये कहा कि इस उपाधि के लिए आपके साथ-साथ आपके माता-पिता एवं अभिभावकों ने भी उतनी मेहनत की है जितनी आपके द्वारा की गयी है, इसलिए इस उपाधि को अपने अभिभावकों के साथ अवश्य साझा करें.
उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों द्वारा प्रस्तुत पर्यावरण पर आधारित निबन्ध एवं गीत की प्रशंसा की गयी तथा छात्रों को चाकलेट भेंट किया गया. उन्होंने किट वितरण करने वालों का सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रदेश के अधिकतम आंगनबाड़ी केन्द्रों पर यह किट उपलब्ध है और शेष आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी शीघ्र उपलब्ध हो जायेगी. इन किटों के माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को अच्छी शिक्षा, खेलकूद, मानसिक व शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी और बच्चें खेल-खेल में पढ़ना सीखेंगे.
समारोह के दौरान राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने सुल्तानपुर जनपद के 10 आंगनबाड़ी केन्द्रों को स्वास्थ्य एवं खिलौने की किट वितरित की गयी, जिसमें बाल विकास परियोजना बल्दीसराय से 50 एवं धनपतगंज की 50 आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रही. बाल परियोजना बल्दीराय से आंगनबाड़ी कार्यकत्री रेखा तिवारी नरगेसवा, रामसवारी सझौवा धनपतगंज से महमूदपुर की चिंता सिंह धनजई की किरन शर्मा व रामनगर की लक्ष्मी गुप्ता को दिया गया. दीक्षांत समारोह के बाद राज्यपाल ने कृषि विवि के स्वास्थ्य केन्द्र पर मिशन शक्ति के अन्तर्गत Uttar Pradesh राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायक समूह द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी को अवलोकित किया गया एवं वहां उपस्थित स्वयंसहायता समूह की महिलाओं से उनके उत्पादन, बिक्री एवं आय के विषय में जानकारी की गयी. इसके साथ-साथ महिलाओं में सवाईकल कैंसर से बचाव हेतु एच0पी0वी0 टीकाकरण का शुभारम्भ करते हुये वहां उपस्थित बालिकाओं से संवाद कर टीकाकरण की जानकारी दी गयी. इस दौरान कुल 104 छात्राओं को टीका लगाया गया, जिसमें मिल्कीपुर के 53 व खण्डासा की 51 बालिका सम्मिलित है.
कुलाधिपति ने किया आधा दर्जन पुस्तकों का विमोचन
कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल व अन्य अतिथियों ने 26वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर आधा दर्जन पुस्तकों का विमोचन किया. जिसमें स्मारिका, वार्षिक रिपोर्ट 2024-25, पूर्वांचल खेती, येगा थेरेपी महिला अध्ययन आदि पुस्तकों का नाम शामिल है.
विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को राज्यपाल ने किया सम्मानित
दीक्षांत समारोह के अवसर पर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बीच आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने स्कूल बैग और फल देकर सम्मानित किया. वहीं दूसरी तरफ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आंगनबाड़ी किट देकर शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया.
राज्यपाल ने पांच प्रगतिशील किसानों को किया सम्मानित
27वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने विभिन्न जनपदों से पहुंचे पांच प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया. जिसमें रोशनगढ़ अंबेडकर नगर की कांती देवी को प्राकृतिक खेती एवं सब्जी नर्सरी उत्पादन, मड़या वाराणसी की सुमन देवी को पशुपालन, श्रीअन्न प्रसंस्करण कार्य, लाडनपुर मऊ के आशीष कुमार राय को दलहन-तिलहन एवं अनाज उत्पादन, बक्शा जौनपुर की दुर्गा मौर्या को कृषक उत्पादन संगठन का संचालन के लिए एवं रजौली बाराबंकी के किसान निमित कुमार सिंह को मधुमक्खी पालन एवं शहद उत्पादन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्यपाल ने अपने हाथों से सम्मानित किया गया.
राज्यपाल ने 100 कार्यकत्रियों को दिया आंगनबाड़ी किट
दीक्षांत समारोह के अवसर पर सुल्तानपुर जनपद के धनपतगंज और बल्दीराय ब्लॉक के कुल 100 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने आंगनबाड़ी किट प्रदान किया. इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए ट्राई साईकिल, किताबें, झूले वाले घोड़े, एजूकेशनल मैप, फल, बॉल आदि प्रदान किए.
सात लोगों को मिला उत्कृष्ट शिक्षक का सम्मान
दीक्षांत के अवसर पर कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कृषि विश्वविद्यालय के उत्कृष्ट कार्य करने वाले सात शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मानित होने वालों में मत्सियकी महाविद्यालय के डा शशांक सिंह, महामाया अंबेडकर नगर के डा. मनीष कुमार, उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के डा आशीष कुमार सिंह, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की डा प्रज्ञा पांडेय, कृषि महाविद्यालय के समीर कुमार सिंह, कृषि महाविद्यालय आजमगढ़ के डा विनोद कुमार तथा पशु चिकित्सा महाविद्यालय के डा. नवीन कुमार सिंह शामिल हैं.
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like
चूहा हो या छिपकली मक्खी हो या` मच्छर चींटी हो या कॉकरोच। बिना ज़हर और खर्चे के तुरंत जायेंगे भाग आज ही अपनाये ये आसान नुस्खा
पति की दरिंदगी ने की हदें पार।` दान्तों से काट डाला पत्नी के शरीर का ये हिस्सा 16 टांकों के बाद टूटी चुप्पी और दर्ज कराई रिपोर्ट
सिकल सेल और क्षय रोग के लक्षण दिखने पर करवाएं तुरंत जाँच : राज्यपाल पटेल
भोपालः वन विहार में वन्य जीव संरक्षण के लिये हुई रन फॉर वाइल्ड लाइफ
यहाँ बच्चा गौरा पैदा हो तो मिलती` हैं दर्दनाक सजा काली संतान के लिए महिलाएं पीती हैं ये चीज