पानीपत, 25 अप्रैल . पानीपत के गांव नौल्था में विश्व मलेरिया दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया गया. जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर सुनील संदुजा की अगुवाई में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों और स्कूली बच्चों ने रैली निकाली कर नौल्था के लोगों को जागरूक किया . टीम ने घर-घर जाकर लोगों को मलेरिया से बचाव के उपाय बताए.
एसएमओ डॉक्टर गुलशन चितकारा ने बताया कि विश्व मलेरिया दिवस 25 अप्रैल 2007 से मनाया जा रहा है. मलेरिया मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से होता है. यह मच्छर बारिश के मौसम और नमी वाली जगहों पर पनपते हैं. मलेरिया होने से जान जाने का खतरा भी रहता है. डॉक्टर चितकारा ने बताया कि मलेरिया सबसे ज्यादा अफ्रीकी देशों में पाया जाता था. वहां 2000 में मलेरिया दिवस शुरू किया गया. 2007 से इसे विश्व स्तर पर मनाया जाने लगा.उन्होंने मलेरिया से बचाव के लिए कुछ जरूरी सुझाव दिए. पानी की टंकी का ढक्कन बंद रखें. नालियों में साफ-सफाई रखें. आसपास गंदगी न होने दें. सीलन वाली जगह न बनने दें. डॉक्टर चितकारा ने कहा कि बिना जन सहयोग के प्रशासन अकेले इस बीमारी को नहीं रोक सकता. इसलिए सभी को जागरूक होना जरूरी है.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
बच्चा पैदा करने में कमजोर होते हैं टाइट कपड़े पहनने वाले पुरुष, रिसर्च में हुए कई बड़े खुलासे 〥
जयपुर में न्यूड फोटो वायरल होने से युवती की जिंदगी में आया तूफान
Border conflicts : पाकिस्तानी सेना ने दसवीं रात भी किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, भारत ने दिया जवाब
इस अरबपति ने निकाला गंजेपन का तोड़, कहा – ये 3 तरीका अपनाने के बाद कभी नहीं झडेंगे बाल 〥
'आप बुजदिल हैं, पहलगाम पर चुप्पी क्यों', अमिताभ बच्चन ने 11वें दिन भी मौन ट्वीट किया तो भिन्नाए फैंस, पीटा माथा