अगली ख़बर
Newszop

बुजुर्ग महिला को सड़क पार कराने के बहाने बैग छीना, लाखों रुपए कीमत के जेवरात, नगदी लेकर फरार

Send Push

गौतम बुद्ध नगर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के नोयडा स्थित थाना दादरी में एक बुजुर्ग महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह दादरी स्थित एसबीआई बैंक से पैसा निकालने आई थी. वह तथा उनके पति एक फल की दुकान पर फल खरीद रहे थे. वहीं पर एक अज्ञात व्यक्ति आया और उसने सड़क पार कराने के बहाने उनसे बातचीत की. वह सड़क पार करते समय उनका बैग छीनकर भाग गया. महिला ने उसका पीछा किया लेकिन वह भाग गया. बैग में महिला का लाखों रुपए कीमत के जेवरात, 200 ग्राम चांदी, करीब 1,30,000 रुपए नगद आदि था.

थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि बीती रात को यशोदा राजकुमार कुंजल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक सरकारी संस्थान से रिटायर्ड हैं. वह अपने पति के साथ दादरी के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में पैसा निकालने गई थी. पैसा निकाल कर वह अपने पति के संग एक दुकान पर फल खरीदने लगी. इसी बीच वहां पर एक व्यक्ति आया और उसने कहा कि बहन जी मैं आपको जानता हूं, इसलिए आपको सड़क पार कर देता हूं. बुजुर्ग महिला ने उसपर विश्वास कर लिया तथा वह उस आदमी की बात पर विश्वास करके उसके साथ सड़क पर जाने लगी. जैसे ही महिला सड़क के बीचों-बीच पहुंची आरोपी महिला का बैग लेकर भाग गया. पीड़िता के अनुसार उनके बैग में 1,30,000 रूपए नगद,सोने के कुंडल, सोने की अंगूठी, 200 ग्राम चांदी, आधार कार्ड और अन्य कीमती सामान रखा हुआ था. उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें