Next Story
Newszop

धीमा पडऩे लगा बारिश का दौर, जयपुर सहित आधा दर्जन शहरों में बारिश

Send Push

जयपुर, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश में बारिश का दौर धीमा पडऩे लगा है। हांलाकि पूर्वी राजस्थान में बारिश का दौर लगातार जारी रहने की संभावना है। रविवार को जयपुर सहित करीब आधा दर्जन से अधिक शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। श्रीगंगानगर में दो मकानों की छत गिरने से पांच साल के बच्चे की मौत हो गई तो वहीं पांच लोग घायल हो गए। वहीं बूंदी के नमाना में श्यामू पुलिया पर तेज बहाव में कार फंस गई। तेज बहाव से कार घोड़ा पछाड़ नदी में गिर गई। हादसे में कार सवार पिता-पुत्र बाल-बाल बच गए।

रविवार को सबसे ज्यादा बारिश बांसवाडा के अरथुना में 35 मिमी दर्ज की गई। इसके अलावा चूरू में तेज बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, चूरू, डूंगरपुर, संगरिया, करौली, दौसा, झुंझुनूं सहित कु छ अन्य शहरों में बारिश हुई। भरतपुर, जयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में आगामी 2 दिन मध्यम से तेज व कहीं-कहीं भारी बारिश होने तथा दक्षिणी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में सोमवार से कमी होने की संभावना है। बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम दर्जे की बारिश आगामी 2 दिन होने की संभावना है। हालांकि, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में सोमवार से बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है।

जयपुर में छितराई बारिश,रात का पारा गिरा जयपुर में रविवार को छितराई बारिश देखने को मिली। हालांकि जयपुर में दिनभर बादलों के बीच से सूरज की आंख मिचौली देखने को मिली। जयपुर के दिन के पारे में 3 डिग्री की बढ़ोतरी तो वहीं रात के पारे में 2 डिग्री की गिरावट देखने को मिली। जयपुर का अधिकतम तापमान 34.2 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया। बीसलपुर में आया 7 सेंटीमीटर पानी 21 साल बाद बीसलपुर बांध जुलाई माह में भर सकता है। रविवार को बीसलपुर बांध में 7 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई। बांध का जलस्तर 313.80 आरएल मीटर दर्ज किया गया। वर्तमान में त्रिवेणी 3.10 मीटर पर बह रही है। हालांकि बीसलपुर बांध के आस-पास और पानी के आवक वाले जिलों में बारिश की गतिविधियों में कमी देखी गई है।

(Udaipur Kiran) / राजेश

Loving Newspoint? Download the app now