पौड़ी गढ़वाल, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंगलवार को शहर में हुई तेज बारिश ने जिला प्रशासन की पोल खोल कर रख दी। बारिश से बस स्टेशन में नालियों का पानी सड़कों पर बहने से लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मंगलवार की दोपहर को शहर में तेज बारिश हुई। बारिश ने जिला प्रशासन की मानसून से निपटने की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी। बस स्टेशन में एसबीआई तिराहे पर नालियां चौक होने से बरसाती पानी सड़क पर बहता रहा। स्थानीय व्यापारी धीरेंद्र रावत, सुनील प्रसाद आदि ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि हर बार बरसात के समय यहां पर नाली चौक होने से बरसाती पानी सड़क पर बहता है, जिससे स्थानीय व्यापारियों के साथ ही लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने जिला प्रशासन से जल्द ही बंद पड़ी नालियों को खोलने की मांग उठाई। वहीं, ई ओ नगर पालिका परिषद एसपी जोशी ने जानकारी देते बताया कि जल्द नालियों की जाएगी।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के तहत जिले में 2 जुलाई तक कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा और तेज बारिश के दौर की आशंका के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
जलभराव, भूस्खलन, सड़क अवरोध और नदी-नालों के जलस्तर में तीव्र वृद्धि की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने, आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने और आमजन को सचेत करने के निर्देश दिये गये हैं। सभी उपजिलाधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने, आपदा कंट्रोल रूम को अलर्ट पर रहने और किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिये गए हैं।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
You may also like
Jurassic World: Rebirth का भारत में रिलीज़ और चुनौतियाँ
भारत के अकाउंटेंट वित्तीय अखंडता और राष्ट्र निर्माण के स्तंभ : हरदीप सिंह पुरी
मध्यप्रदेश : महादेवा मोहल्ले में फायरिंग, एक युवक को गोली लगी
प्रबंध संचालक ने भोपाल शहर की विद्युत व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर दिए जरूरी निर्देश
मप्रः ईको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा पांच दिवसीय खानसामा एवं आतिथ्य सत्कार प्रशिक्षण संपन्न